Independence Day: 1947 में कितने का मिलता था पेट्रोल, आलू-चावल-सोने का भाव भी जानिए
Advertisement
trendingNow11825395

Independence Day: 1947 में कितने का मिलता था पेट्रोल, आलू-चावल-सोने का भाव भी जानिए

Independence Day 2003: आजादी के 76 वर्षों के बाद भी जो समस्या भारत के सामने मजबूती से खड़ी वह है महंगाई जिससे हर भारतीय परेशान है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत जब आजाद हुआ उस साल यानी 1947 में महंगाई कितनी थी.

Independence Day: 1947 में कितने का मिलता था पेट्रोल, आलू-चावल-सोने का भाव भी जानिए

India After Independence: देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 15 अगस्त 1947 से लेकर 15 अगस्‍त 2023 तक के सफर में भारत ने कई उपबल्धियां हासिल की हैं. आज भारत एक उभरते सुपरपावर के रूप में देखा जाता है. हालांकि 76 सालों की यह यात्रा इतनी आसान भी नहीं रही है. कई समस्याएं देश के लिए आज भी परेशानी का कारण बनी हुई हैं. इनमें से एक हैं महंगाई. बढ़ती कीमतें आज के भारत की सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत जब आजाद हुआ उस साल यानी 1947 में महंगाई कितनी थी. आज हम आपको 1947 में कुछ खास चीजों की कीमतों की बारे में बताएंगे जो आज आसमान छू रही हैं. 

सोने के भाव
सबसे पहले बात करते हैं सोने की. आजादी के समय सोने का भाव 88.62 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था जबकि इसकी कीमत 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुकी है.

पेट्रोल के दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के मतलब है कि हर चीज की कीमत में उछाल आना. अगर आप भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से परेशान हैं तो यह तथ्य आपको काफी पसंद आएगा कि 1947 में भारत में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर मिलता था. आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 89.66 रुपये प्रति लीटर है.

चावल और आलू की कीमत
1947 में 12 पैसे देकर एक किलो चावल खरीदा जा सकता है. आज चावल की कीमत 40 से 250 रुपये प्रति किलो है. इसी तरह आलू 25 पैसे प्रति किलो मिलते थे. वहीं आज इनके भाव 30 रुपये किलो हैं.

फ्लाइट किराया (दिल्ली से मुंबई)
फ्लाइट में सफर करना हालांकि अब थोड़ा आसान हो गया लेकिन अब भी यह ज्यादातर भारतीयो के लिए एक महंगा सौदा है. वैसे 1947 में भी इसके दाम कुछ कम नहीं थे लेकिन आज के मुकाबले में आप इन्हें जानकर चौंक जाएंगे. 1947 में दिल्ली से मुंबई का फ्लाइट किराया 140 रुपये था जबकि आज यह करीब 700 रुपये है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news