Ghosi: किसकी प्रतिष्ठा दांव पर..कौन मारेगा बाजी? घोसी विधानसभा सीट का ये है पूरा गणित..उपचुनाव कल
Advertisement

Ghosi: किसकी प्रतिष्ठा दांव पर..कौन मारेगा बाजी? घोसी विधानसभा सीट का ये है पूरा गणित..उपचुनाव कल

Ghosi Bypoll: बीजेपी गठबंधन में सबसे ज़्यादा प्रतिष्ठा ओमप्रकाश राजभर की दांव पर लगी है, सपा गठबंधन छोड़ बीजेपी गठबंधन में शामिल होने के बाद उनके लिए यह पहला चुनाव होगा क्योंकि घोसी विधानसभा में राजभर मतदाताओं की संख्या अच्छी ख़ासी है.

Ghosi: किसकी प्रतिष्ठा दांव पर..कौन मारेगा बाजी? घोसी विधानसभा सीट का ये है पूरा गणित..उपचुनाव कल

Ghosi Voters Mathematics: उत्तर प्रदेश की घोसी (Ghosi) विधानसभा सीट जबरदस्त चर्चा में है. इसका कारण है कि यहां पांच सितंबर को वोटिंग होनी है और आठ सितंबर को नतीजे घोषित होंगे. समाजवादी पार्टी के विधायक रहे दारा सिंह चौहान ने पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया था और घोसी विधानसभा सीट खाली हो गई थी. अब बीजेपी ने दारा सिंह चौहान के गढ़ घोसी में चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच आइए घोसी विधानसभा सीट का गणित समझ लेते हैं. 

कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की यह घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव मंगलवार को होगा. कुल 4 लाख 30 हज़ार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे और इसके लिए घोसी में कुल 455 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं लेकिन मुख्य लड़ाई बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है. बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को टिकट दिया है तो सपा ने सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. बीएसपी ने कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा है. कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी को समर्थन दिया है. 

ओमप्रकाश राजभर की प्रतिष्ठा दांव पर
बीजेपी गठबंधन में सबसे ज़्यादा प्रतिष्ठा ओमप्रकाश राजभर की दांव पर लगी है, सपा गठबंधन छोड़ बीजेपी गठबंधन में शामिल होने के बाद उनके लिए यह पहला चुनाव होगा क्योंकि घोसी विधानसभा में राजभर मतदाताओं की संख्या अच्छी ख़ासी है. दारा सिंह चौहान 2022 में सपा से विधायक बने थे, लेकिन विधायक पद से इस्तीफ़ा देने से बाद दोबारा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी गठबंधन की बात करें तो अपना दल (एस), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, निषाद पार्टी हैं. सपा के साथ इंडिया गठबंधन में फ़िलहाल कांग्रेस और आरएलडी दिखाई दे रहे हैं.

सीएम और पूर्व सीएम कर चुके हैं प्रचार
खास बात है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2 सितंबर को घोसी में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया था. जबकि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 29 अगस्त को घोसी में सपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया था. यूपी बीजेपी अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह पिछले 15 दिनों से घोसी में डेरा डाले हुए थे. वहीं सपा महासचिव शिवपाल यादव ने पिछले 15 दिनों से घोसी में चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी थी.

घोसी विधानसभा का जातीय समीकरण (अनुमानित)
(कुल मतदाता- 4.30 लाख)

1. मुस्लिम- 90,000
2. दलित- 85,000
3. राजभर- 50,000
4. चौहान- 60,000
5. यादव- 45,000
6. पिछड़ा बनिया- 18,000
7. बनिया सामान्य- 2,000
8. ठाकुर- 12,000
9. भूमिहार- 10,000
10. ब्राह्मण- 9,000
11. कुर्मी- 5,000
12. अन्य- 44,000

घोसी विधानसभा में 2022 के चुनावी नतीजे-
सपा- 1,08,430
बीजेपी- 86,214
बसपा- 54,248

Trending news