Exit Poll: यूपी की VIP सीटों पर क्या है दिग्गजों का हाल, जानिए सबसे सटीक एग्जिट पोल
Advertisement

Exit Poll: यूपी की VIP सीटों पर क्या है दिग्गजों का हाल, जानिए सबसे सटीक एग्जिट पोल

Exit Poll on UP VIP Seats: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ दो दिन बचे हैं. इससे पहले आपको यूपी की वीआईपी सीटों पर दिग्गजों का हाल बताते हैं.  

Exit Poll: यूपी की VIP सीटों पर क्या है दिग्गजों का हाल, जानिए सबसे सटीक एग्जिट पोल

Exit Poll on UP VIP Seats: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ दो दिन बचे हैं. इन नतीजों से पहले ही ZEE NEWS और DESIGNBOXED के EXIT POLL में हम दिखा चुके हैं कि किस राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बना सकती है और किस राज्य में बहुमत का पेच फंस सकता है. 

  1. बीजेपी अपने दम  पर यूपी में बना सकती है सरकार 
  2. ये दिग्गज जीत सकते हैं चुनाव 
  3. गोरखपुर क्षेत्र में ये महारथी निकाल सकते हैं सीट 

अब हम आपको उत्तर प्रदेश और पंजाब के वीआईपी नेताओं की सीट का हाल बताते हैं. हम आपको बताते हैं कि कौन सा वीआईपी जीत सकता है और कौन अपनी  सीट गंवा सकता है. आगे बढ़ने से पहले आपको एक बार फिर उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल के बारे में बता देते हैं. 

बीजेपी अपने दम पर बना सकती है सरकार  

- BJP और उसके सहयोगियों को 223-248 सीटें मिलने की संभावना है.
- वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को 138-157 सीटें मिल सकती हैं.
- जबकि बीएसपी को 5-11 सीटें मिल सकती हैं.
- कांग्रेस को 4-9 सीटें मिलने की संभावना है.
- अन्य के खाते में 3-5 सीटे जा सकती हैं. 

आज ZEE NEWS और DESIGNBOXED के एग्जिट पोल में हम आपको बताते हैं कि यूपी के VIP नेता कितने पानी में हैं. यूपी की विभिन्न सीटों से कौन जीत सकता है और कौन नहीं. 

ये दिग्गज जीत सकते हैं चुनाव 

- शुरुआत दिल्ली से सटे नोएडा विधानसभा सीट से. यहां पर बीजेपी के पंकज सिंह चुनाव जीत सकते हैं. 
- मथुरा सीट से BJP उम्मीदवार और योगी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा भी जीत सकते हैं.
- शामली जिले की थाना भवन विधानसभा सीट से बीजेपी के VIP उम्मीदवार सुरेश राणा चुनाव हार सकते हैं
- रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मोहम्मद आजम खान चुनाव जीत सकते हैं.
- मैनपुरी जिले की करहल विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जीत सकते हैं.
- अखिलेश यादव के चाचा और जसवंतनगर की इटावा सीट से लड़ रहे शिवपाल सिंह यादव भी जीत सकते हैं.
- यूपी के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव जीत सकते हैं. 

आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं यूपी के कुछ और VIP नेताओं की. शुरुआत करते हैं  सूबे की सबसे बड़ी सीट यानी गोरखपुर से, जहां से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं.

गोरखपुर क्षेत्र में ये महारथी निकाल सकते हैं सीट

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव जीत सकते हैं.  
- योगी सरकार में मंत्री और इलाहाबाद पश्चिम से उम्मीदवार सिद्धार्थ नाथ सिंह जीत सकते हैं.
- कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाली अदिति सिंह रायबरेली से चुनाव जीत सकती हैं.
- पडरौना की तमकुहीराज सीट से यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू चुनाव जीत सकते हैं.
- वहीं चुनाव के ठीक पहले बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी का हाथ थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य भी फाजिलनगर की सीट जीत सकते हैं. 
- गाज़ीपुर जिले की जहूराबाद सीट से चुनाव लड़ रहे SBSP के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी चुनाव जीत सकते हैं. 

उत्तर प्रदेश के एग्ज़िट पोल में हर किसी की निगाहें लखनऊ की 9 सीट्स पर भी टिकी हैं. ये सभी की सभी हॉट सीट हैं. इन पर हर किसी की नज़र है. आइए लखनऊ का सर्वे जानते हैं. 

लखनऊ में आ सकता है ये नतीजा

- लखनऊ की मलिहाबादसीट से समाजवादी पार्टी के सुरेंद्र कुमार जीत सकते हैं.
- बक्शी का तालाब सीट से बीजेपी के योगेश शुक्ला बाज़ी मारते दिखाई दे रहे हैं.
- सरोजनी नगर सीट पर बीजेपी के राजेश्वर सिंह सीट निकालते हुए नज़र आ रहे हैं. यहां पर बीजेपी ने अपनी मौजूदा विधायक स्वाति सिंह का टिकट काटकर राजेश्वर सिंह पर भरोसा किया था. उसका ये भरोसा सही साबित होता दिख रहा है.
- लखनऊ वेस्ट सीट पर भी कमल के खिलने की उम्मीद है. यहां बीजेपी उम्मीदवार एग्जिट पोल में सबसे आगे दिख रहे हैं.
बात लखनऊ नॉर्थ सीट की...इस सीट पर बीजेपी के नीरज बोरा अपनी सीट निकालते दिख रहे हैं. 
- लखनऊ ईस्ट में लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन गोपाल जीतते हुए नजर आ रहे हैं.
- वहीं लखनऊ सेंट्रल सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और दिग्गज नेता रविदास मेहरोत्रा अपना दमखम दिखाते यानी जीतते नजर आ रहे हैं.  

लखनऊ कैंट पर सही हो सकता है बीजेपी का फैसला

लखनऊ कैंट सीट से यूपी सरकार में मंत्री और दिग्गज नेता बृजेश पाठक अपना डंका बजवाते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने ऐन वक्त पर बृजेश पाठक को लखनऊ सेंट्रल के बजाय लखनऊ कैंट से उतारने का फैसला किया. ZEE NEWS और DESIGNBOXED के EXIT POLL में बीजेपी का फैसला बिल्कुल सही साबित होता नजर दे रहा है. बृजेश पाठक लखनऊ कैंट से जीत सकते हैं.

मोहनलालगंज सीट पर क्या टूटेगा तिलिस्म

अब बात मोहनलालगंज सीट की. यहां इस बार भी साइकिल दौड़ती हुई नजर आ रही है. मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुशीला सरोज के जीतने की उम्मीद नज़र आ रही है. साल 2017 विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी के अंबरीश पुष्कर यहां से निर्वाचित हुए थे. आज तक इस सीट पर कभी कमल नहीं खिल पाया है. ZEE NEWS और DESIGNBOXED के EXIT POLL में इस बार भी यहां कमल खिलने की उम्मीद धूमिल नजर आ रही है.

बाहुबलियों की सीट पर क्या है रुझान?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई ऐसे भी चेहरे मैदान में हैं. जिनकी पहचान राजनेता से ज्यादा बाहुबली के तौर पर है. ZEE NEWS और DESIGNBOXED के एग्जिट पोल में देखते हैं कि यूपी के बाहुबली नेता कितने पानी में हैं. 

बाहुबली नेताओं की शुरुआत जौनपुर के मल्हनी से JDU के टिकट पर चुनाव लड़ रहे  धनंजय सिंह से. ZEE NEWS और DESIGNBOXED के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक धनंजय सिंह चुनाव जीत सकते हैं.

वहीं नौतनवां से BSP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अमन मणि त्रिपाठी भी चुनाव जीत सकते हैं. जबकि मऊ से समाजवादी पार्टी की सहयोगी SBSP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी चुनाव जीत सकते हैं. 

LIVE TV

Trending news