Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री को प्रवचन के लिए झारखंड में नहीं मिली अनुमति, बीजेपी विधायक बोले- हेमंत सरकार हिंदू विरोधी
Advertisement

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री को प्रवचन के लिए झारखंड में नहीं मिली अनुमति, बीजेपी विधायक बोले- हेमंत सरकार हिंदू विरोधी

Dhirendra Shastri in Jharkhand: झारखंड की हेमंत सरकार ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को प्रवचन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. इससे बिफरी बीजेपी ने उन्हें हिंदू विरोधी बताया है. 

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री को प्रवचन के लिए झारखंड में नहीं मिली अनुमति, बीजेपी विधायक बोले- हेमंत सरकार हिंदू विरोधी

Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham in Jharkhand: झारखंड के धनबाद जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. अनुमति न मिलने की वजह से यह कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन चिटाही के श्री रामराज मंदिर ट्रस्ट की ओर से 2 से लेकर 4 दिसंबर तक किया जाना था लेकिन अब यह अनिश्चितकाल के लिए टल गया है. 

'कोर्ट की शरण में जाएंगे'

ट्रस्ट के प्रमुख और बाघमारा क्षेत्र के बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने कहा है कि इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र की जनता ने में श्रद्धा और गजब का उत्साह बना हुआ था. हालांकि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के असहयोगात्मक रुख के कारण इसे स्थगित करना पड़ा है. धर्म-कर्म के कार्यों को अनुमति देने से रोकना बेहद दुर्भाग्यजनक है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे कोर्ट की शरण में जाएंगे. 

'ऐन मौके पर अनुमति देने से इनकार'

विधायक ढुल्लू महतो ने बुधवार को धनबाद सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में बाधा बनकर हेमंत सरकार ने साबित कर दिया कि यह सरकार सनातन हिन्दू विरोधी और तुष्टीकरण नीति की पोषक है. इस कार्यक्रम की लंबे समय से तैयारी की जा रही थी. करीब तीन सप्ताह पहले जिला प्रशासन से अनुमति मांगने के लिए लिखित आवेदन किया गया था. इसके साथ ही ईमेल के जरिए भी अनुमति मांगी गई थी. फि भी ऐन मौके पर प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया. 

'औरंगजेब से भी 2 कदम आगे सोरेन सरकार'

उन्होंने कहा कि आवेदन देने के पहले दिन से ही अधिकारियों का रवैया असहयोगात्मक रहा. कभी सुरक्षा की कमी का बहाना बनाया गया तो कभी कुछ और. कार्यक्रम की तिथि करीब होने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार औरंगजेब से भी दो कदम आगे है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुमति नहीं दिए जाने की वजहों का खुलासा करने की मांग की है.

(प्रस्तुति आईएएनएस)

Trending news