Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा ने मंगलवार को अपने नये राजनीतिक दल 'प्रजा विजय पक्ष' की अधिकारिक घोषणा करते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों को निशाने पर लेते हुए राज्य की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
Trending Photos
DG Vanzara Party in Gujarat Polls 2022: गुजरात में कभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर रहे बहुचर्चित पूर्व पुलिस अधिकारी डी जी वंझारा ने अपनी पॉलिटिकल 'प्रजा विजय पक्ष' की लॉन्चिंग करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इस विवादित पूर्व पुलिस अफसर ने अपनी पार्टी के लॉन्चिंग के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों को अपने निशाने में लेते हुए तीखा हमला बोला है.
सभी 182 सीटों पर लड़ेगा 'प्रजा विजय पक्ष'
पूर्व पुलिस अफसर वंजारा ने अपनी पार्टी की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि 1960 में गुजरात जब अस्तित्व में आया उसके बाद कई सालों तक यहां कांग्रेस का शासन रहा, अब 27 साल से एक ही पार्टी शासन में है. तो यह जो प्रथा चली है उसकी वजह से बहुत सारे दुष्प्रभाव पैदा होते है. काफी लंबे समय तक सत्ता में अगर एक ही पार्टी रहती है, तो सत्ता भ्रष्ट कर देती है. पहले यह परिस्थिति कांग्रेस के समय में पैदा हुई थी और अब यह परिस्थिति बीजेपी (BJP) के लिए लागू हो रही है. इसलिए समय की मांग को समझते हुए प्रजा विजय पक्ष गुजरात राज्य की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगा.
'हिंदूवादी का स्थान हिंदूवादी ही ले सकता है'
वंजारा ने अपने समर्थकों की मौजूदगी में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जैसे विदेशों में है उसी तरह से राज्य में दो ही पक्ष है जो बारी-बारी सत्ता का सुख भोग रहे हैं. एक पक्ष 2 साल या 5 साल तक सत्ता में रहे और उसके बाद सत्ता का परिवर्तन हर हाल में हो जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता तो कई बुराइयां पैदा होती है जो अभी गुजरात में है इसीलिए हम प्रजा विजय पक्ष गुजरात में लेकर आए हैं.'
वंजारा ने यह भी कहा, 'पिछले 27 साल से गुजरात में बीजेपी का शासन है अब लोगों की मानसिकता देखते हुए सत्ता में मौजूद हिंदुत्ववादी पक्ष के सामने दूसरे हिंदुत्ववादी पक्ष को स्थान देना चाहती है क्योंकि हिंदूवादी पक्ष का स्थान दूसरा हिंदूवादी पक्ष ही ले सकता है. हमारी पार्टी प्रजा विजय पक्ष और बीजेपी में एक फर्क है बीजेपी हिंदुत्ववादी पक्ष होने के बावजूद वह सत्ता के इर्द-गिर्द रहने में मानता है जबकि प्रजा विजय पक्ष राज्य सत्ता के साथ धर्म सत्ता में मानती है.'
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर