Rahul Gandhi: पहले दीवार घिसी फिर... दिवाली पर राहुल गांधी ने भांजे रेहान और मजदूरों के साथ की पुताई
Advertisement
trendingNow12496849

Rahul Gandhi: पहले दीवार घिसी फिर... दिवाली पर राहुल गांधी ने भांजे रेहान और मजदूरों के साथ की पुताई

Rahul Gandhi And Raihan Vadra: 'एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत!' कैप्शन के साथ एक्स पर पोस्ट वाडियो में राहुल गांधी अपने भांजे रेहान वाड्रा के साथ मजदूरों के बीच दिखते हैं. वीडियो में राहुल गांधी अपने खास अंदाज में दीवार पर पुताई करते भी दिखते हैं.  

Rahul Gandhi: पहले दीवार घिसी फिर... दिवाली पर राहुल गांधी ने भांजे रेहान और मजदूरों के साथ की पुताई

Rahul Gandhi Diwali With Labourers: देश और दुनिया भर में रोशनी के त्योहार दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां गुजरात के कच्छ स्थित सर क्रीक में सैनिकों के बीच खुशियां बांटीं, वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मजदूरों के बीच पहुंचे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के अकाउंट से शेयर इसका वीडियो सुर्खियों में शामिल हो गया है.

मजदूरों और कुम्हारों के बीच पहुंचे राहुल गांधी और रेहान वाड्रा

दिल्ली में रहने के दौरान बीच-बीच में समाज के अलग-अलग तबकों के बीच अचानक पहुंचकर चर्चा बटोरने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिवाली के मौके पर दीवारों पर पुताई करने वाले मजदूरों और मिट्टी के दीए समेत दूसरे सामान बनाने वाले कुम्हारों के बीच जाकर बातचीत की. इसके अलावा, अपने भांजे यानी प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा के साथ मिलकर राहुल गांधी ने मजदूरों के काम में हाथ भी बंटाया.

'एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत!'

इस पूरे वाकए का वीडियो 'एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत!' कैप्शन के साथ एक्स पर पोस्ट किया गया है. इंटरनेट पर वायरल वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि राहुल गांधी और रेहान वाड्रा ने पहले दीवार घिसी और फिर दीवार पर रंग-रोगन यानी पुताई की. इसके बाद दोनों ने महला और पुरुष मजदूरों के साथ बातचीत में उनके दुख-दर्द के बारे में जानकारी ली. 

ये भी पढ़ें - Happy Diwali: भारत-चीन के रिश्तों में घुलेगी मिठास! दिवाली पर बॉर्डर से आई मुस्कुराती तस्वीर

राहुल गांधी के प्रशंसकों और आलोचकों के बीच ऑनलाइन जंग

दिवाली पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पेंटर्स और कुम्हारों के बीच जाने के वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनके प्रशंसक हर बार की उनके इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं तो आलोचक इसे राजनीतिक हित से जुड़ा सस्ता पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं. राहुल गांधी बीते कुछ वर्षों से आम लोगों की जमीनी हालात से जुड़ने और उसका अनुभव लेने के लिए उनके बीच जाकर और उनके सुख-दुख के बारे में मिली जानकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें - Sir Creek: कच्‍छ के दलदली इलाके सर क्रीक की कहानी, जहां PM मोदी ने मनाई दिवाली

Trending news