Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में रोजाना जनसैलाब उमड़ रहा है. ये जनसैलाब सनातन धर्म का प्रचार- प्रसार दुनियाभर में कर रहा है. अब इस आयोजन को लेकर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने अलग बात कही है.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के आयोजन की दुनियाभर में चर्चा है. यहां पर रोजाना श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बन रहा है. दुनियाभर से श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं. इसी बीच, कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने महाकुंभ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में सभी लोग धर्म पर विश्वास करते हैं. गंगा में बड़ी संख्या में लोग स्नान करने जाते हैं, वहां गंदगी रहती होगी. ऐसे तो वहां बड़े पैमाने पर बीमारियां फैल जाएंगी, ऐसा नहीं होना चाहिए.
पूर्व राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि लोग सोचते हैं कि कुंभ में स्नान करने से मेरा पाप धुल जाएगा, ऐसा उनकी धारणा है. ये कोई गलत बात नहीं, लेकिन उसका इंतजाम जिस ढंग से करना चाहिए वैसा नहीं हुआ. जिस प्रकार हज में व्यवस्थाएं की जाती हैं. वहां बड़ा इंतजाम होता है. वैसी व्यवस्था कुंभ मेले में भी होनी चाहिए. स्नान की व्यवस्था सही से की जानी चाहिए. बीमार लोग बिना चेकअप के स्वस्थ लोगों के साथ स्नान करेंगे तो स्वस्थ लोगों को भी बीमारी हो सकती है. आगे बोलते हुए कहा कि मेरा कुंभ को लेकर कोई विरोध नहीं है. लेकिन करोड़ों लोग एक साथ नहाएंगे तो खुद बीमारी को आमंत्रण दे रहे हैं.
वट वृक्ष की तरह है सनातन धर्म
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले को एकता का संदेश देने वाला बताया. इसके अलावा कहा कि सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष की तरह है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष है और इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहीं होनी चाहिए
आगे बोलते हुए सीएम ने कहा कि दुनिया के अंदर अन्य संप्रदाय हो सकते हैं, उपासना विधि हो सकती है, लेकिन धर्म तो एक ही है और वह है सनातन धर्म. यही मानव धर्म है. भारत में जितनी भी उपासना विधियां हैं वह अलग पंथ और संप्रदाय से भले ही जुड़ी हों, लेकिन निष्ठा और आस्था सब की सनातन धर्म से जुड़ी हुई है. सबका उद्देश्य तो एक ही है.
मुंबई: कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने महाकुंभ पर कहा, "देश में सभी लोग धर्म पर विश्वास करते हैं। वहां बड़ी संख्या में लोग स्नान करने जाते हैं, वहां गंदगी रहती होगी। ऐसे तो वहां बड़े पैमाने पर बीमारियां फैल जाएंगी, ऐसा नहीं होना चाहिए। जिस प्रकार हज में व्यवस्थाएं की जाती हैं,… pic.twitter.com/gpK3guxvhA
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 25, 2025
इसलिए महाकुंभ के इस पावन आयोजन पर हम सबको पूरी दुनिया से आए लोगों को एक ही संदेश देना है, जिसके बारे में प्रधानमंत्री जी का कहना है कि महाकुंभ का संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा देश. उन्होंने कहा कि याद रखना, भारत सुरक्षित है तो हम सब सुरक्षित हैं. भारत सुरक्षित है तो हर पंथ, हर संप्रदाय सुरक्षित है और अगर भारत के ऊपर कोई संकट आएगा तो सनातन धर्म पर संकट आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म पर संकट आएगा तो भारत के अंदर कोई भी पंथ और संप्रदाय अपने आप को सुरक्षित महसूस ना करे. वह संकट सबके ऊपर आएगा, इसलिए संकट की नौबत आने ना पाए, इसके लिए एकता का संदेश आवश्यक है.