Clean Yamuna : दिल्ली में आखिर कब तक साफ होगी यमुना? सरकार ने अब बनाई ये योजना
Advertisement
trendingNow11955744

Clean Yamuna : दिल्ली में आखिर कब तक साफ होगी यमुना? सरकार ने अब बनाई ये योजना

Delhi Government News: सरकार ने यमुना नदी में माइक्रोप्लास्टिक की मौजूदगी और जहरीले रसायनों के कारण होने वाले झाग को रोकने के तरीके खोजने के लिए विशेषज्ञों द्वारा दो नई स्डडी कराने का फैसला किया है.

Clean Yamuna : दिल्ली में आखिर कब तक साफ होगी यमुना? सरकार ने अब बनाई ये योजना

Clean Yamuna Mission: हर साल छठ के समय यमुना की सफाई का मुद्दा जोरशोर से उठता है. अधिकारियों से लेकर जिम्मेदार कर्मचारियों के हाथ-पाव फूलने लगते हैं. दिल्ली की यमुना नदी में एक बार फिर से झाग की समस्या खड़ी हो गई है. चारों तरफ दिख रहे झाग को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब इसके समाधान के लिए स्टडी करवाई जाएगी. जिससे ये भी पता लग जाएगा कि यमुना में झाग बनाने के लिए प्रदूषण कहां से आ रहा है. इसके बाद इन वजहों को दूर किया जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news