Chennai Rain: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट को 13 नवंबर के लिए 17 जिलों और 15 नवंबर के लिए 25 जिलों तक बढ़ा दिया गया है. बुलेटिन के अनुसार, 13 से 16 नवंबर तक तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
Trending Photos
Chennai Rain IMD Prediction: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव वाले मौसमी सिस्टम के कारण बुधवार को तमिलनाडु के तटीय जिलों और चेन्नई शहर में भारी बारिश हुई. इस सिस्टम के राज्य के तटीय इलाकों के करीब पहुंचने और राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश लाने की उम्मीद है.
16 नवंबर तक संभलकर निकलें घर से बाहर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 12 नवंबर को 12 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. अलर्ट को 13 नवंबर के लिए 17 जिलों और 15 नवंबर के लिए 25 जिलों तक बढ़ा दिया गया था. एजेंसी ने बुधवार को अपने बुलेटिन में कहा कि 13 से 16 नवंबर तक तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
मंगलवार को हुई 6 सेंटीमीटर बारिश
चेन्नई में मंगलवार को रातभर भारी बारिश हुई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के कई इलाकों जैसे अड्यार, मीनांबक्कम और नंदनम में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई. चेन्नई में स्कूल और कॉलेज बुधवार (13 नवंबर) और गुरुवार (14 नवंबर) को खुले रहेंगे. प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए सोमवार और मंगलवार को स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया था. हालांकि, भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को पेरम्बलुर, अरियालुर और कुड्डालोर जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी. इसके अलावा भारी बारिश के कारण मयिलादुथुराई जिले में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- आधा नवंबर बीतने को आया, 'गुलाबी' सर्दी अभी तक क्यों नहीं आई? IMD ने कहानी समझाई
अगले 2 दिन कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश (7 सेमी से अधिक) होने की संभावना है. राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है, साथ ही हवा की गति 55 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. आईएमडी ने बुधवार को शहर के चुनिंदा इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसकी तीव्रता गुरुवार को धीरे-धीरे कम हो जाएगी.
बारिश के प्रभाव से निपटने के लिए सरकार ने की खास तैयारी
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि राज्य सरकार भारी बारिश के प्रभाव से निपटने के लिए तैयार है और उन्होंने चेन्नई शहर में सभी व्यवस्थाओं का आश्वासन दिया.उदयनिधि ने कहा, 'अक्टूबर में बारिश के प्रभाव के अध्ययन के आधार पर हमने मोटर पंप और स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ा दी है. हमारे पास 1194 मोटर पंप, 152 सुपर सकर मशीनें हैं. अक्टूबर की तुलना में मोटर और मशीनों की नियुक्ति में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. तमिलनाडु सरकार बारिश के लिए पूरी तरह तैयार है.'
(इनपुट- एजेंसी)