Where to Watch Chandrayaan 3 live streaming: भारत के तीसरे चंद्रयान मिशन का आगाज 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया गया था. करीब 36 दिन की यात्रा के बाद विक्रम लैंडर चांद की सतह पर 23 अगस्त को उतरने के लिए तैयार है.
Trending Photos
How to watch chandrayaan 3 Live Streaming: चांद और चंद्रयान के बीच दूरी अब सिर्फ 25 किमी की रह गई है. चांद की सतह से 25 किमी ऊपर चंद्रयान-3 चक्कर लगा रहा है और 23 अगस्त को शाम 6 बजकर चार मिनट पर सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा. आपको बेसब्री होगी इस खास पल का गवाह बनने के लिए कौन सा तरीका अपनाना होगा. किस तरह से आप चांद की सतह पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग होते देख सकेंगे.चंद्रयान 3 की लाइव स्ट्रीमिंग को आप इन जगहों पर देख सकते हैं
इन खास प्लेटफॉर्म पर चंद्रयान 3 की लाइव स्ट्रीमिंग
इसरो की वेबसाइट https://www.isro.gov.in/
इसरो के ऑफिसियल यूट्यूब https://www.youtube.com/watch?v=DLA_64yz8Ss
इसरो के आधिकारिक फेसबुक चैनल https://www.facebook.com/ISRO
डीडी नेशनल पर भी देख सकते हैं.
14 जुलाई को चंद्रयान की सफल लांचिंग
6 जुलाई को इसरो ने श्रीहरिकोटा के दूसरे पैड से मिशन चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग की तारीख 14 जुलाई घोषित की. 7 जुलाई को वाहन विद्युत परीक्षण का सफल समापन हुआ, 11 जुलाई: संपूर्ण लॉन्च प्रक्रिया का अनुकरण करते हुए 24 घंटे के व्यापक 'लॉन्च रिहर्सल' किया गया था. 14 जुलाई को LVM3 M4 वाहन ने चंद्रयान-3 को उसकी निर्धारित कक्षा में प्रक्षेपित किया