Bundelkhand Expressway Inauguration: योगी सरकार में बदली UP की तस्वीर, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर बोले PM मोदी
Advertisement
trendingNow11259930

Bundelkhand Expressway Inauguration: योगी सरकार में बदली UP की तस्वीर, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर बोले PM मोदी

UP Bundelkhand Expressway Inauguration: यह एक्सप्रेसवे सात जिलों को जोड़ेगा. इनमें चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा शामिल हैं. इस एक्‍सप्रेसवे से दिल्‍ली से चित्रकूट पहुंचने में सिर्फ 7 घंटे का समय लगेगा. अभी इसमें करीब 12 घंटे लग जाते हैं.

ट्विटर: @BJP4India

Bundelkhand Expressway Inauguration Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने 14,850 करोड़ रुपये की लागत से बने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन कर दिया है. इस विशेष आयोजन के मौके पर पीएम मोदी यूपी के जालौन पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और दोनों डिप्टी सीएम समेत यूपी कैबिनेट के कई मंत्री उनके साथ मंच पर मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन की शुरुआत बुंदेलखंड के सभी लोगों को बधाई देते हुए की.

बुलंदी का एक्सप्रेस वे

28 महीने में बनकर तैयार हुए इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद दिल्ली से यूपी के चित्रकूट की दूरी घटकर सात घंटे रह जाएगी. 296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को बनाने में खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस एक्सप्रेस वे में 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा रहेगी. इसमें 266 छोटे पुल हैं. यहां भी चौबीसों घंटे लगातार पुलिस पेट्रोलिंग होती रहेगी. फिलहाल यहां पर चार जनसुविधा केंद्र हैं. इस एक्सप्रेसवे में एडवांस ट्रैफिक सिस्टम का ध्यान रखा गया है. आपको बताते चलें कि सात जिलों से आगे बढ़ते हुए ये एक्सप्रेसवे आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाएगा. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' को हरा-भरा बनाने हेतु इसके दोनों किनारों पर 07 लाख पौधे लगाए जाएंगे. कई जिलों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे ट्रैफिक सिस्टम में सुधार के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सहायक सिद्ध होगा. 

'UP में 4 दशक से ज्यादा काम हुआ '

पीएम ने अपने संबोधन में जालौन की जनता से कहा, 'यूपी की योगी सरकार में लोगों का जीवन स्तर सुधरा है. अपराध में कमी आई है. ये मोदी और योगी की जोड़ी है जो कनेक्टिविटी के काम को तेजी से पूरा करने के साथ छोटे शहरों को भी पूरी प्राथमिकता दे रही है. केंद्र सरकार और योगी सरकार के अच्छे सामंजस्य की वजह से डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है. यही वजह है कि यूपी में बीते 4 दशकों की तुलना में सबसे ज्यादा काम हुआ है. पिछले कुछ समय में यूपी को छोटे शहरों में भी एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई गई है.'

'टूरिज्म सर्किट बनाए यूपी सरकार'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'इस एक्सप्रेसवे के बगल में जो स्थान हैं, वहां बहुत सारे किले हैं. यूरोप के बहुत सारे देशों में किले देखने का बहुत बड़ा पर्यटन उद्योग चलता है. मैं आज योगी जी की सरकार से कहूंगा कि अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के बाद आप भी इन किलो को देखने के लिए एक शानदार टूरिज्म सर्किट बनाईये. सर्दियों के मौसम में इन किलों की प्राचीर तक पहुंचने के लिए कंपटीशन करवाए. जिससे युवाओं की फिटनेस भी बढ़ेगी.'

बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा एक्सप्रेसवे- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'हम समय की मर्यादा को तोड़ने नहीं देते हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है. ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा.'

'यूपी ने अच्छे-अच्छे राज्यों को पीछे छोड़ा'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है. ये एक्सप्रेसवे सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र की औद्योगिक प्रगति को गति देगा. जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे. जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद पड़ा था. जिस राज्य में अर्जुन डैम परियोजना पूरी होने में 12 साल लगे. जिस यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर पड़ा हुआ था. जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री, सिर्फ डिब्बों का रंग-रौगन करके काम चला रही थी. उसी प्रदेश में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है, कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया है.'

रेवड़ी कल्चर वालों से सावधान रहें: PM मोदी

हम कोई भी फैसला लें, निर्णय लें, नीति बनाएं, इसके पीछे सबसे बड़ी सोच यही होनी चाहिए कि इससे देश का विकास और तेज होगा. हर वो बात, जिससे देश को नुकसान होता है, देश का विकास प्रभावित होता है, उसे हमें दूर रखना है. हमारी सरकार में रेवड़ियां नहीं बांटी जाती. काम करने वालों को ही पुरस्कार मिलता है. इसलिए आप सभी को रेवड़ी कल्चर वालों से सावधान रहना है. देखिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास और लोकार्पण दोनों हमारी सरकार में हुआ. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी इसी का उदाहरण है. इसका काम अगले साल फरवरी में पूरा होना था, लेकिन ये 7-8 महीने पहले ही सेवा के लिए तैयार है. हम समय की मर्यादा का पालन कैसे करते हैं, इसके अनगिनत उदाहरण यूपी में ही हैं. काशी में विश्वनाथ धाम के सुंदरीकरण का काम हमारी ही सरकार ने ही शुरु किया और हमारी सरकार ने ही पूरा किया. गोरखपुर एम्स का शिलान्यास भी हमारी सरकार ने किया और उसका लोकार्पण भी हमारी सरकार में हुआ.

आपको बताते चलें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास 2020 में हुआ था जिसका आज 16 जुलाई 2022 को उद्घाटन कर दिया गया.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news