BJP कार्यकारिणी ने की पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों की तारीफ, कही ये बात
Advertisement
trendingNow11532160

BJP कार्यकारिणी ने की पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों की तारीफ, कही ये बात

Narendra Modi News: बीजेपी कार्यकारिणी के संकल्प पत्र में कहा गया, ‘पिछले आठ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक समावेशी, सर्वस्पर्शी और आत्मनिर्भर समाज बनाने की दिशा में काम हो रहा है.' 

BJP कार्यकारिणी ने की पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों की तारीफ, कही ये बात

BJP News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. कार्यकारिणी ने कहा कि कठिन वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद देश सशक्त और आत्मनिर्भर हो रहा है.

दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे और अंतिम दिन सामाजिक और आर्थिक संकल्प पत्र पारित किया गया. संकल्प पत्र को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पेश किया और केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरण और हरियाणा की सांसद सुनीता दुग्गल ने इसका अनुमोदन किया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस संकल्प पत्र के प्रमुख बिन्दुओं को मीडिया से साझा करते किया.

प्रधान ने कहा, ‘पिछले आठ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक समावेशी, सर्वस्पर्शी और आत्मनिर्भर समाज बनाने की दिशा में काम हो रहा है. विश्व की कठिन परिस्थितियों में भी प्रधानमंत्री मोदी की विचार स्पष्टता और कुशल नीतियों के सफल क्रियान्वयन के कारण समाज का सशक्तिकरण हो रहा है.’

दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने जब देश की कमान संभाली थी तब देश की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी और आज हमने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हुए हैं.

डिजिटल लेनदेन ने भी नई ऊंचाइयों को छुआ
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज जीएसटी संग्रह में 22.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और डिजिटल लेनदेन ने भी नई ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने कहा, ‘अगर दुनिया में एक समय में 100 रुपये का डिजिटल लेनदेन होता है तो उसमें 40 रुपये का लेनदेन भारत में होता है.’

राममंदिर निर्माण के लिए कार्यकारिणी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया
प्रधान ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए कार्यकारिणी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. जो लोग कभी हमसे पूछते थे ‘अयोध्या में राम मंदिर तो बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे’. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकारिणी ने आभार प्रकट किया कि मंदिर की तिथि भी घोषित कर दी गई है. जल्द ही भव्य मंदिर देश को समर्पित हो जाएगा.’’

केंद्रीय मंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, सोमनाथ मंदिर के विकास कार्य, केदारनाथ धाम का पुनर्निमाण, केदारनाथ-बद्रीनाथ तीर्थक्षेत्र का विकास कार्य, चार धामों का सड़क नेटवर्क, करतारपुर साहिब कॉरिडोर और उज्जैन में महाकाल लोक से जुड़े विकास कार्यों का भी उल्लेख किया.

(इनपुट - भाषा)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news