Bettiah Police Action On Pinu Don: बिहार के बेतिया में दिनदहाड़े व्यापारी शिवपूजन महतो के अपहरण केस के मुख्य अभियुक्त पीनू डॉन पर पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है. बता दें कि बेतिया पुलिस ने पीनू डॉन के दूसरे ठिकाने पर भी इश्तेहार चिपका दिया है.
Trending Photos
Bettiah Police Action On Pinu Don: बिहार के बेतिया में दिनदहाड़े व्यापारी शिवपूजन महतो के अपहरण केस के मुख्य अभियुक्त पीनू डॉन पर पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है. बता दें कि बेतिया पुलिस ने पीनू डॉन के दूसरे ठिकाने पर भी इश्तेहार चिपका दिया है. जानकारी के मुताबिक, आज यानी 18 जनवरी 2025 (दिन- शनिवार) को पीनू डॉन की पत्नी श्रद्धा, जिस स्कूल में संचालिका हैं, वहीं पर बेतिया पुलिस ने दूसरा इश्तेहार चिपकाया है.
यह भी पढ़ें: पप्पू यादव ने सीएम नीतीश की यात्रा पर उठाए सवाल, राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर..
बताया जा रहा है कि बेतिया पुलिस ने डुगडूगी पिटवाकर बारात निकालते हुए पीनू डॉन के दूसरे ठिकाने पर इश्तेहार चिपकाया है. दरअसल, पीनू डॉन अभी तक फरार है, लिहाजा पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पीनू डॉन आत्मसमर्पण ना करे, इसके लिए पुलिस ने न्यायालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर रखी है. कोर्ट परिसर में सादी वर्दी में भी पुलिस बल की तैनाती है. बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन की कोशिश है कि पीनू डॉन को गिरफ्तार करके यह राज पता कर सकें कि उसे किन-किन सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त है.
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग के कारण हुई रोशनी की हत्या, परिवार ने खुद उतार दिया बेटी को मौत के घाट
इसी बीच बेतिया पुलिस ने आज पीनू डॉन के दूसरे ठिकाने पर इश्तेहार चिपका दिया है. जानकारी के अनुसार, पीनू कि पत्नी एक स्कूल की संचालिका हैं. ऐसे में जीडी गोयनका स्कूल पर भी पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. कहा जा रहा है कि बेतिया पुलिस ने बैंड बाजे के साथ बरात निकालकर स्कूल पहुंची, जिसके बाद स्कूल पर इश्तेहार चिपका दिया. इस दौरान बेतिया एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया माननीय न्यायालय से इश्तेहार मिलने पर चिपकाया गया है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!