Bihar Politics: पटना पहुंचते ही तेजस्वी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, क्या दूर हो गई RJD-कांग्रेस की खटास?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2606484

Bihar Politics: पटना पहुंचते ही तेजस्वी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, क्या दूर हो गई RJD-कांग्रेस की खटास?

Bihar Politics: पटना पहुंचते ही राहुल गांधी सीधे मौर्या होटल पहुंच गए, यहां राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी. यहां गोनों नेताओं की बंद कमरे में काफी देरतक बातचीत हुई.

लालू यादव-राहुल गांधी

Bihar Politics: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारी करने में लगे हैं. इस सबके बीच राजद और कांग्रेस के बीच तनातनी देखने को मिल रही थी. लेकिन आज (शनिवार, 18 जनवरी) पटना से जो तस्वीर सामने आई, उसने कई सियासी सवालों और कयासबाजियों पर विराम लगा दिया. दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी आज पटना दौरे पर है. पटना पहुंचते ही राहुल गांधी सीधे मौर्या होटल पहुंचे. यहां राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी. लालू यादव का पूरा परिवार इसी बैठक में था. राहुल गांधी के आने की सूचना पर तेजस्वी यादव बाहर आए और उन्हें अंदर लेकर गए.

तेजस्वी यादव ने होटल के गेट पर उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता साथ में तेजस्वी यादव के कमरे में चले गए. बता दें कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार जाना था जहां वो संविधान सम्मेलन में भाग लेने वाले थे. लेकिन राहुल गांधी अचानक होटल मोर्या पहुंच गए. राहुल गांधी ने यहां तेजस्वी यादव से मुलाकात किया. दोनों नेताओं के बीच काफी लंबी बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप ने ठोकी CM पद पर दावेदारी, मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार को कहा नासमझ

राजनीतिक के जानकार कहते हैं कि राहुल गांधी से पटना तेजस्वी यादव की मुलाकात से बिहार कांग्रेस और महागठबंधन की खींचतान में जहां कमी होगी वहीं, महागठबंधन की मजबूती दिखेगी. कांग्रेस और राजद का गठजोड़ आगामी चुनाव में रहेगा, दोनों नेताओं की मुलाकात से यह स्पष्ट हो गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में खत्म होने की बात कहने के बाद कई कांग्रेसी नेताओं के बयान आए जिसमें यह कहा गया कि कांग्रेस राजद के सामने नहीं झुकेगी. खास तौर पर बिहार में सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर कांग्रेस मुखर होती रही. राजद की ओर से काफी तीखी बयानबाजी की गई. अब इसपर विराम देखने को मिल सकता है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news