Jharkhand Politics: 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली पूर्ण बहुमत के बाद उनके हौसले तो बुलंद हैं ही, इसके अलावा विपक्ष पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. ऐसे में कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है कि विपक्ष के अंदर खलबली मची हुई है.
Trending Photos
Jharkhand Politics: 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली पूर्ण बहुमत के बाद उनके हौसले तो बुलंद हैं ही, इसके अलावा विपक्ष पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. ऐसे में कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है कि विपक्ष के अंदर खलबली मची हुई है. जिस तरीके से जनता ने दोनों ही दलों को नकारा है, उसके बाद बीजेपी और आजसू बेचैन हो गई है. दोनों के अंदर टूट का खतरा बढ़ गया है. बीजेपी और आजसू के बड़े नाम अपनी पार्टी को छोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी और उनके परिवार को पाकिस्तान भेज देना...', BJP प्रवक्ता के बिगड़े बोल
दरअसल, झारखंड कांग्रेस ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 'महागठबंधन को जनादेश प्राप्त होने के बाद विपक्ष के अंदर खलबली मच गई है, क्योंकि जिस तरीके से उन्हें जनता ने खदेड़ा है, ऐसे में बीजेपी के अंदर टूट का खतरा बढ़ गया और आजसू भी लगभग टूट गई है. भारतीय जनता पार्टी और आजसू के कई नाम आने वाले दिनों में अपनी पार्टी छोड़ देंगे. यही बेचैनी की वजह है कि भाजपा अपना नेता भी नहीं चुन पा रही.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस लड़ रही 70 की लड़ाई, लालू यादव और तेजस्वी पर क्या प्रभाव डाल पाएंगे राहुल?
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि 'सत्ता पाने के बाद वह अहंकारी हो गए हैं और उनका नाश निश्चित है. इन्हें तो राज्य के विकास पर फोकस करना चाहिए, लेकिन यह हम पर फोकस कर रहे हैं. बीजेपी की जो एकता है वह किसी तरह से खंडित नहीं हो रही है. हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. राज्य के विकास को छोड़कर यह हमारे घर में तांक झांक कर रहे हैं, क्योंकि टूट का डर इन्हें सता रहा है'.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!