Bagaha Accident News: बिहार के बगहा में आज घना कोहरा होने की वजह से दो अलग-अलग जगहों पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है, तो वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
Trending Photos
Bagaha Accident News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां घने कोहरे के कारण दो अलग-अलग जगहों पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, तो वहीं घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. यह दोनों सड़क घटनाएं बगहा टाउन थाना क्षेत्र की है. जहां ट्रैक्टर सवार युवक की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, सोझीघाट बनकटवा रोड में दो बाइक की सीधी टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इस घटना के बारे में जानकारी अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी राजीव कुमार ने दी है.
ये भी पढ़ें: Bettiah Kidnapping: बेतिया पुलिस ने बैंड बाजा के साथ निकाली बारात, पीनू डॉन के कईं ठिकाने पर चिपकाया इश्तेहार
घने कोहरे के कारण हुई दुर्घटना
बगहा के दो अलग-अलग जगहों पर हुई ये दोनों दुर्घटनाएं घने कोहरे के कारण हुई है. दरअसल घना कुहासा के बीच नियंत्रण खोने के कारण सड़क हादसे में एक शख्स को अपनी जान गवानी पड़ी है, तो वहीं आधा दर्जन लोग इस सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि NH 727 बेतिया-गोरखपुर मुख्य सड़क के चखनी छतरौल में ट्रैक्टर सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गईं है, जबकि दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में GMCH अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार वालों जनवरी अंत तक असहनीय ठंड का जारी रहेगा सितम! इन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट
घटनाएं बगहा टाउन थाना क्षेत्र की
वहीं, सोझीघाट बनकटवा रोड में दो बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है. ये दोनों हीं घटनाएं बगहा टाउन थाना क्षेत्र की हैं. इसकी पुष्टि करते हुए अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी राजीव कुमार नें जानकारी दी है. इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बगहा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इनपुट - इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!