Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है, लोगों को कंपकपाने वाली ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही हैं. राज्य के न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. प्रदेश में बढ़ती ठंड ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. सुबह और रात के समय राज्य के अधिकांश जिलों में घने कोहरे का चादर बिछा रहता है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य के लोगों को अगले 2 दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसान नजर नहीं आ रहे हैं. राज्य में दो दिनों तक ठंड का सितम इसी तरह जारी रहेगा.
मौसम विभाग की ओर से राज्य के न्यूनतम तापमान में अभी और अधिक गिरावट होने की संभावना को जताया गया है, जिससे लोगों को अधिक ठंड के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
बिहार में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों को जनवरी अंत तक राहत मिलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बयान देते हुए कहा कि राज्य के अधिकतम तापमान में अभी बढ़ोतरी नहीं हो रही है, क्लाउडी एनवायरनमेंट बना हुआ है.
पूरे बिहार में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड की गई है. यही वजह है कि लोगों को दिन के समय भी अधिक ठंड महसूस होती हैं.
अगले दो दिनों तक पूरे बिहार में मौसम की इसी तरह की स्थिति इसी प्रकार बनी रहेगी, इसके साथ ही कई जगहों के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट भी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. बिहार के अधिकांश जिलों में आने में कुछ दिनों तक कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी. जिसमें- पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, आदि जिले शामिल हैं.
राज्य में दो दिनों के बाद थोड़ा धूप निकल सकता है, आसमान साफ रहेगा, जिससे वातावरण में गर्माहट आएगी और लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़