Katihar News: राजेंद्र स्टेडियम के पुनरुद्धार की जिम्मेदारी कटिहार के डीएम ने उठाई है. जानकारी के मुताबिक, डीएम के माध्यम से राजेंद्र स्टेडियम को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के माध्यम से अपग्रेड करने का प्रस्ताव भेजा गया है.
इनडोर और आउटडोर गेम के लिए डेडिकेटेड मैदान होना चाहिए. ताकि यहां के बच्चे भी 365 दिन बिना किसी रुकावट के खेलते रहें.
खिलाड़ियों का अतीत, वर्तमान व भविष्य का सपना संजोए राजेन्द्र स्टेडियम कटिहार जिला क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी के बेहतर खिलाड़ी देता रहा है. मगर उस हिसाब से खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधा नहीं मिल पाई है.
शहर में एकमात्र राजेंद्र स्टेडियम है जहां खेल अभ्यास, खेल आयोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां और राजनीतिक रैलियां भी होती हैं. इस दौरान खिलाड़ियों के अभ्यास पर असर पड़ता है.
ऐसे में राजेंद्र स्टेडियम की हालत को बेहतर करने के लिए कई बार आवाज उठी, मगर प्रशासनिक हल्कों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने का इंतजार कर रहा है. नगर निगम प्रशासन के अंतर्गत आने वाले राजेंद्र स्टेडियम अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है.
स्टेडियम में जगह-जगह गड्ढे बने रहते है. दर्शक दीर्घा की कुर्सियां टूटी रहती है. एक खेल कराने के लिए दूसरे खिलाड़ियों को अपना अभ्यास छोड़ना पड़ता है. अभ्यास करने आने वाले खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं की काफी कमी रहती है.
कटिहार डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रटरी मो. जावेद आलम ने बताया कि आबादी काफी बढ़ी है. खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी है. इनडोर और आउटडोर गेम के लिए डेडिकेटेड मैदान होना चाहिए. ताकि यहां के बच्चे भी 365 दिन बिना किसी रुकावट के खेलते रहें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़