Bagaha News: बिहार के बगहा में VTR जंगल से बाहर आए भालू के आतंक से लोग दहशत में हैं, भालू ने गन्ने के खेत में काम कर रहे किसान पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया है.
Trending Photos
Bagaha News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) जंगल से बाहर निकले भालू ने किसान पर हमला कर दिया है, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया है. रिहायशी इलाकों में VTR जंगल का भालू पहुंचने से ग्रामीणों और किसानों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. दरअसल गोबरहिया थाना क्षेत्र के सेरवा दोन निवासी परमेश्वर महतो खेत में काम कर रहे थे, तभी गन्ना की फसल में छिपे भालू नें एकाएक किसान पर हमला कर दिया. भालू ने किसान पर एकाएक हमला करने के साथ किसान का हाथ भी चबा लिया. इसके साथ ही भालू ने किसान के सिर पर भी पंजा मारा, जिससे किसान बुरी तरह घायल हो गया है. भालू के हमले में बुरी तरह जख्मी किसान के चीख पुकार सुन खेत में पहुंचे ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: कोहरे का कहर, भीषण सड़क हादसों में एक की गई जान, 6 गंभीर रूप से घायल
किसान की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि बगहा 2 प्रखंड के हरनाटांड सिधाव स्थित पीएचसी (PHC) अस्पताल में जख्मी किसान का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Bettiah Kidnapping: बेतिया पुलिस ने बैंड बाजा के साथ निकाली बारात, पीनू डॉन के कईं ठिकाने पर चिपकाया इश्तेहार
घायल फर्स्ट एड के बाद रेफर
बता दें कि बगहा 2 प्रखंड के सिंधाव PHC प्रभारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गोबरहिया थाना क्षेत्र के सेरवा दोन निवासी परमेश्वर महतो भालू के हमले में बुरी तरह जख्मी हुआ है. लिहाजा किसान की नाजुक स्थिति को देखते हुए फर्स्ट एड के बाद उसे रेफर कर दिया गया है.
इनपुट - इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!