Vaishali News: 'डॉ साहब दरवाजा खोलिए...', मरीज बनकर डॉक्टर के घर में घुसे लुटेरे, गहने और कैश लूटकर फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2616454

Vaishali News: 'डॉ साहब दरवाजा खोलिए...', मरीज बनकर डॉक्टर के घर में घुसे लुटेरे, गहने और कैश लूटकर फरार

Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले के बिंदुपुर में एक ग्रामीण डॉक्टर और उनकी पत्नी से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों को बंधक बनाकर घर में लूट की बड़ी वारदात हुई है.

Vaishali News: 'डॉ साहब दरवाजा खोलिए...', मरीज बनकर डॉक्टर के घर में घुसे लुटेरे, गहने और कैश लूटकर फरार

Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले के बिंदुपुर में एक ग्रामीण डॉक्टर और उनकी पत्नी से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों को बंधक बनाकर घर में लूट की बड़ी वारदात हुई है. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 3 लाख पचास हजार नकद और बेटी की शादी की तैयारी के लिए रखे गए 10 लाख से ज्यादा के आभूषण लेकर लुटेरे फरारा हो गए.

यह भी पढ़ें: Katihar News: कटिहार में सीएम नीतीश कुमार देंगे ऐसी सौगात, झूम उठेंगे हर जिलावासी

बताया जा रहा है कि देर रात डॉ॰ विनोद कुमार गुप्ता के घर पर 4 की संख्या में हथियार बंद लुटेरे दरवाजे पर आए. इनमें से एक अपने साथी के बीमार होने का नाटक करने लगा. डॉक्टर विनोद कुमार गुप्ता ने जैसे ही उसे मरीज समझकर देखने का प्रयास किया. सभी लुटेरे घर में दाखिल हो गए. उसके बाद घर में रखे कपड़े से डॉक्टर और उसकी पत्नी को बांध दिया. उसके बाद घर में लूट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया. घर के पूरे सामान को घर में रखे गोदरेज कई सारे आल्मीरा बक्से सभी से सामान की तलाशी शुरू कर दी. कीमती सामान को लुटेरों ने निशाना बनाया.

यह भी पढ़ें: कभी खाने... तो कभी कपड़े को रहे मोहताज, अब सरकारी शिक्षक बनकर महेश ने कर दिया कमाल

वहीं आपको बता दें कि घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी भाग निकलें. अगली सुबह पड़ोसियों ने जब डॉक्टर का घर खुला देखा तो, घर में जाकर देखा तो डॉक्टर उनकी पत्नी बंधे पड़े थे. उसके बाद सब लोगों ने उनको बंधन से मुक्त कराया. जिसके बाद पुलिस को बुलाई गई. उसके बाद डॉक्टर ने डायल 112 को घटना की सूचना देने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी. इसके बाद थाने को सुबह 5 बजे सूचना दी गई. 4 घंटे बाद बिदुपुर थाने की पुलिस पहुंची. घटना का एक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है. जिसमें अपराधी सामान लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को दिखेगा गुमला पुलिस का दम, घुड़सवार दल पर रहेंगी सभी की निगाहें

Trending news