Sunil Yadav ki Comedy: देसी कॉमेडी वीडियो देखना हर किसी को बहुत पसंद होता है. वह भी और कोई पुरुष महिला का किरदार अदा करता है, तो उसको लोगों का प्यार खूब मिलता है. फिल्मों, गानों और मंचों पर अक्सर मर्द को औरत का रोल प्ले करते देखा जाता है. वहीं, जब सोशल मीडिया का दौर आया है. यहां पर भी कॉमेडी वीडियो में पुरुष के औरत वाले कैरेक्टर को लोग बहुत पसंद करते हैं. इस बीच बिहार का एक लड़का जिसका नाम सुनील कुमार है. वह औरते के किरदार को इतना बखूबी निभाता है कि महिलाएं भी उसके आगे फेल हो जाए!
देसी कॉमेडी वीडियो देखना हर किसी को बहुत पसंद होता है. वह भी और कोई पुरुष महिला का किरदार अदा करता है, तो उसको लोगों का प्यार खूब मिलता है. फिल्मों, गानों और मंचों पर अक्सर मर्द को औरत का रोल प्ले करते देखा जाता है.
वहीं, जब सोशल मीडिया का दौर आया है. यहां पर भी कॉमेडी वीडियो में पुरुष के औरत वाले कैरेक्टर को लोग बहुत पसंद करते हैं. इस बीच बिहार का एक लड़का जिसका नाम सुनील कुमार है. वह औरते के किरदार को इतना बखूबी निभाता है कि महिलाएं भी उसके आगे फेल हो जाए!
दरअसल, कॉमेडियन और मिमिक्री के तौर पर उभरे सुनील यादव ने गांव-देहात की महिलाएं पर वीडियो बना फेसम हुए हैं. वह खुद महिला का किरदार करते हैं और औरतें कैसे आपस में बातचीत करती हैं, उस पर एक्टिंग करते हैं.
सोशल मीडिया पर औरत का किरदार अदा करने वालों में सुनील यादव बेहतरीन माने जाते हैं. गांव की महिलाओं के अंदाज में खुद को पेश करते हैं और छा जाते हैं. सुनील यादव जिस अंदाज में महिलाओं की बातचीत की मिमिक्री करते हैं. वह बेहद कमाल की होती है.
सोशल मीडिया पर औरतों का रोल में वीडियो बनाकर हिट होने वाले सुनील कुमार के बारे में कहा जाता है कि उनके आगे औरतें भी फेल हैं! सास और बहू के झगड़े पर वीडियो बनाना हो या किसी और पर सब में महिला के किरदार में हिट होते हैं सुनील कुमार.
बिहार के गोपालगंज जिला के रहने वाले सुनील यादव हैं. सुनील यादव भोजपुरी के उभरते हुए कॉमेडियन हैं. सोशल मीडिया पर सुनील यादव के वीडियो को बहुत सारे लोग पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़