Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2619076
photoDetails0hindi

Sunil Yadav: इस भाई के आगे औरत भी फेल! आप भी देखिए एक-एक तस्वीर

Sunil Yadav ki Comedy: देसी कॉमेडी वीडियो देखना हर किसी को बहुत पसंद होता है. वह भी और कोई पुरुष महिला का किरदार अदा करता है, तो उसको लोगों का प्यार खूब मिलता है. फिल्मों, गानों और मंचों पर अक्सर मर्द को औरत का रोल प्ले करते देखा जाता है. वहीं, जब सोशल मीडिया का दौर आया है. यहां पर भी कॉमेडी वीडियो में पुरुष के औरत वाले कैरेक्टर को लोग बहुत पसंद करते हैं. इस बीच बिहार का एक लड़का जिसका नाम सुनील कुमार है. वह औरते के किरदार को इतना बखूबी निभाता है कि महिलाएं भी उसके आगे फेल हो जाए!

 

देसी कॉमेडी वीडियो देखना हर किसी को बहुत पसंद

1/6
देसी कॉमेडी वीडियो देखना हर किसी को बहुत पसंद

देसी कॉमेडी वीडियो देखना हर किसी को बहुत पसंद होता है. वह भी और कोई पुरुष महिला का किरदार अदा करता है, तो उसको लोगों का प्यार खूब मिलता है. फिल्मों, गानों और मंचों पर अक्सर मर्द को औरत का रोल प्ले करते देखा जाता है.

महिलाएं भी उसके आगे फेल हो जाए!

2/6
महिलाएं भी उसके आगे फेल हो जाए!

वहीं, जब सोशल मीडिया का दौर आया है. यहां पर भी कॉमेडी वीडियो में पुरुष के औरत वाले कैरेक्टर को लोग बहुत पसंद करते हैं. इस बीच बिहार का एक लड़का जिसका नाम सुनील कुमार है. वह औरते के किरदार को इतना बखूबी निभाता है कि महिलाएं भी उसके आगे फेल हो जाए!

मिमिक्री के तौर पर उभरे सुनील यादव

3/6
मिमिक्री के तौर पर उभरे सुनील यादव

दरअसल, कॉमेडियन और मिमिक्री के तौर पर उभरे सुनील यादव ने गांव-देहात की महिलाएं पर वीडियो बना फेसम हुए हैं. वह खुद महिला का किरदार करते हैं और औरतें कैसे आपस में बातचीत करती हैं, उस पर एक्टिंग करते हैं. 

सुनील यादव महिलाओं की मिमिक्री करते हैं

4/6
सुनील यादव महिलाओं की मिमिक्री करते हैं

सोशल मीडिया पर औरत का किरदार अदा करने वालों में सुनील यादव बेहतरीन माने जाते हैं. गांव की महिलाओं के अंदाज में खुद को पेश करते हैं और छा जाते हैं. सुनील यादव जिस अंदाज में महिलाओं की बातचीत की मिमिक्री करते हैं. वह बेहद कमाल की होती है.

सास और बहू के झगड़े पर वीडियो

5/6
सास और बहू के झगड़े पर वीडियो

सोशल मीडिया पर औरतों का रोल में वीडियो बनाकर हिट होने वाले सुनील कुमार के बारे में कहा जाता है कि उनके आगे औरतें भी फेल हैं! सास और बहू के झगड़े पर वीडियो बनाना हो या किसी और पर सब में महिला के किरदार में हिट होते हैं सुनील कुमार.

गोपालगंज जिला के रहने वाले सुनील यादव

6/6
गोपालगंज जिला के रहने वाले सुनील यादव

बिहार के गोपालगंज जिला के रहने वाले सुनील यादव हैं. सुनील यादव भोजपुरी के उभरते हुए कॉमेडियन हैं. सोशल मीडिया पर सुनील यादव के वीडियो को बहुत सारे लोग पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है.