Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जहां से नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे, वहां से मैं भी मैदान में उतरूंगा.
Trending Photos
Bihar News: जन सुराज के प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां से चुनाव लड़ेंगे उनके खिलाफ वहीं से वे चुनाव लड़ेंगे. प्रशांत किशोर के इस बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक पीके ग्राम पंचायत का चुनाव भी नहीं लड़े हैं. प्रशांत किशोर राजनीति में नौसीखिए हैं. चुनाव कोई कहीं से भी लड़ सकता है, लेकिन पहले वे ग्राम पंचायत का चुनाव लड़के दिखाएं. बीपीएससी के छात्रों के साथ कलाकारी कर रहे हैं. पीके इवेंट मैनेजमेंट के कलाकार है. पहले वह राजनेता बने और ग्राम पंचायत का चुनाव लड़े तब वे दावेदारी करें.
पीके के बयान पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि प्रशांत किशोर की जनसुराज बीजेपी की बी टीम है. बीजेपी प्रशांत किशोर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करवा रही है. ऊल जलूल बातों को प्रशांत किशोर के जरिए बीजेपी कहवा रही है. नीतीश कुमार पहले कह भी चुके हैं कि अमित शाह के कहने पर ही पीके को जदयू में दो नम्बर का पद मिला था. अब नीतीश कुमार पर कुछ कह कर चर्चा में बने रहना चाहते हैं, बी टीम है बीजेपी की और उनकी मिली भगत है.
प्रशांत किशोर के बयान पर जेडीयू ने निशाना साधा और कहा कि प्रशांत किशोर अनशन करके खुद ही उसे तोड़े हैं, लेकिन लगता है उनका ग्लूकोस लेवल सही नहीं हुआ तभी उनका दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा है. प्रशांत किशोर भूल जाते हैं की राजनीति में अभी उनकी शुरुआत हुई है वह रणनीति बनाने के लिए पैसे लेते थे. कभी चुनाव लड़े हैं प्रशांत किशोर? या कभी किसी को चुनाव लड़वाया हैं? नीतीश कुमार को चुनौती दे रहे हैं. ये चुनौती स्वीकार करें कि पीके चुनाव कही से भी लड़े और जेडीयू का कोई कार्यकर्ता के सामने वे अपनी जमानत बचा लें तो गनीमत है.
यह भी पढ़ें:फादर आफ क्राइम हैं लालू, दिलीप जायसवाल के बयान पर RJD ने कहा, ग्रैंड फादर भाजपा में
कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि लोकतंत्र में कोई कहीं से चुनाव लड़ सकता है, लेकिन ढिंढोरा पीटने की जरूरत क्या है, यह समझ से परे है. प्रशांत किशोर किसकी बी टीम है यह सब जानते हैं और उनकी चाबी किसके पास है यह भी सब जानते हैं प्रशांत किशोर उतना ही बोलते हैं जितना उन्हें चाबी दी जाती है.
रिपोर्ट: रजनीश
यह भी पढ़ें:'अरे! मोकामा गोलीकांड से कौन मेरा नाम जोड़ रहा है? ये सब धंधा विपक्षी दलों का है'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!