बिहार से कटिहार से आने वाले 'कांटे वाले बाबा' का नाम रमेश कुमार मांझी को उनकी अनोखी साधना ने उन्हें महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बना दिया था.
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही कांटे वाले बाबा के साथ एक लड़की ने बदतमीजी की थी. जिसके बाद खूब बवाल मचा था. लड़की कांटे वाले बाबा को इतना परेशान कर दिया था कि वो रोने लगे थे.
लड़की द्वारा बदतमीजी किए जाने के बाद कांटे वाले बाबा संगम स्थल से कही गायब हो गए थे. जिसके बाद महाकुंभ में सभी भक्त उन्हें ढुंढते नजर आए. वहीं अब खबर आ रही है कि कांटे वाले बाबा की महाकुंभ में दोबारा से एंट्री हो गई.
बता दें कि कांटे वाला बाबा पिछले 50 सालों से कांटों पर लेटकर ही साधना कर रहे हैं और ये कांटें उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
कांटे वाले बाबा के साथ लड़की ने जब बदतमीजी की थी तब लड़की बाबा से उनके दान वाले पैसों को छीनने की भी बात कर रही है. इस दौरान बाबा लगातार कहचे रहे कि उनकी बेटी और उनका परिवार भी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़