Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ठोक ठाक वाली सियासत की शुरुआत हो गई है. तेजस्वी यादव के बयान पर BJP और JDU ने अपना रिएक्शन दिया है.
Trending Photos
पटना: न बेटा, न भाई , न भौजाई, न पत्नी, न बहू, न चाचा, न भतीजा, न देवरानी, न जेठानी इस बार जो जनता के बीच और जनता के साथ मैदान पर दुखेगा. उसे ही ठोक ठाक के टिकट मिलेगा. एक दम सही सुन रहे हैं आप. बिहार में सियासी पार्टियां कुछ इसी फॉर्मुले के तहत टिकटों का बंटवारा करने का मन बना रही है. इसकी झलक तेजस्वी यादव के बयानों से दिखने लगी है. तो वहीं जेडीयू भी ठोक ठाक के टिकट देने के विचार कर रही है. हालांकि जेडीयू ने तेजस्वी के बयान पर ये तंज किया है. मगर तंज ही सही अगर ऐसा हुआ तो बिहार की राजनीति में परिवारवाद की जड़ें हिल जाएगी. चलिए जानते हैं कि राजद बीजेपी कांग्रेस और जेडीयू का ठोक ठाक टिकट वाले पर क्या है रिएक्शन.
दरअसल, मधुबनी में एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं कि मैं इस विधानसभा चुनाव में ठोक ठाक कर ही टिकट दूंगा. किसी नेता की बात सुनकर या किसी नेता के फोन पर टिकट नहीं मिलेगा. वहीं तेजस्वी के इस बयान पर अब जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजद में लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक भूमिका शून्य है. तेजस्वी यादव का दावा कि ठोक ठाक कर टिकट देंगे. अपराध जगत में ठोका हुआ व्यक्ति जरा इसका भी स्पष्टीकरण कर दीजिए. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि हर दल चाहता है कि उनके उम्मीदवार सक्षम और मजबूत हो. हर दल ठोक ठाठ के मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतरता है ताकि सामने वाले परास्त हो.
ये भी पढ़ें- ‘ठोक ठाक कर ही टिकट दूंगा’, आखिरी तेजस्वी ने मधुबनी लोगों से ऐसा क्यों बोला?
भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि तेजस्वी यादव ठोक ठाठ कर तो आप लोग हमेशा ही काम करते हैं. पर आपका ठोका बजाना कैसा होता है ये तो जमीन के बदले नौकरी वाले प्रकरण में और बार-बार आपके और आपके परिवार के द्वारा किए गए घोटाले में उजागर है ही.
इनपुट- शिवम कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!