Lohardaga News: घर से लापता हुआ था 16 साल का लड़का, 27 तारीख को पड़ोसी के घर में मिला शव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2619542

Lohardaga News: घर से लापता हुआ था 16 साल का लड़का, 27 तारीख को पड़ोसी के घर में मिला शव

Lohardaga News: झारखंड के लोहरदगा में एक नाबालिग लड़के का शव उसके पड़ोसी के घर से बरामद किया गया है. परिजनों ने इस मामले में अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है.

घर से लापता हुआ था 16 साल का लड़का

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय लड़के का शव उसके पड़ोसी के घर से बरामद किया गया है. मृतक का नाम अमन था. वह रविवार से ही लापता था. घर वाले उसकी तलाश में जुटे थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने अमन का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा है. अमन के परिजनों का कहना है कि रविवार को अमन घर से कहीं निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की जाने लगी. सोमवार को संदेह के आधार पर पड़ोसी के घर की तलाशी ली गई तो अमन का शव बरामद हुआ.

सेरेंगदाग थाना प्रभारी रामशीष पासवान ने बताया है कि अमन के परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करके मामले की तहकीकात की जा रही है. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, अमन की मौत के पीछे प्रेम प्रसंग से संबंधित विवाद हो सकता है. पुलिस हर संभावना पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Kante Wale Baba: महाकुंभ में कांटे वाले बाबा की री-एंट्री, पता चल गया बिहार में कहां के हैं रहने वाले

इसी थाना क्षेत्र के पुंदाग जंगल में रविवार को एक युवक की लाश बरामद की गई थी. शव की स्थिति को देखकर यह माना जा रहा है कि उसकी पत्थर से हत्या की गई है. बताया गया कि जंगल गए ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा. इस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news