झारखंड में स्कूलों को शुक्रवार को छुट्टी का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है.
Trending Photos
रांची : झारखंड में स्कूलों को शुक्रवार को छुट्टी का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. इस पूरे मामले पर भाजपा शरिया कानून लागू करने की साजिश महागठबंधन सरकार पर लगा रही है, तो वहीं सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर देश को जलाने का साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं.
भाजपा ने किया गठबंधन सरकार पर वार
झारखंड में इन दिनों राजनीतिक बयानबाजी तेज है. मामला झारखंड के कई जिलों में स्कूलों को रविवार की जगह शुक्रवार को होनेवाली छुट्टी है. मामला सुर्खियों में आने के बाद से पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. भाजपा के विधायक सीपी सिंह ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में एक साजिश के तरह यह काम किया जा रहा है. जिससे शरिया कानून लागू कराया जा सके और झारखंड में महागठबंधन की सरकार इसे पीछे से बढ़ावा दे रही है. झारखंड में महागठबंधन की सरकार सिर्फ वोट बैंक के लिए इसे बढ़ावा दे रही है. भाजपा यह बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले दिनों में इसको लेकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा. विधायक ने कहा कि ऐसे स्कूलों में दिखावे के लिए सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया गया है और पीछे से इन मुद्दों को बढ़ावा दिया जा रहा है.
कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया
इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम जात-पात कर भाजपा राजनीतिक रोटी सेंकती है. जो शुरू से चल रहा है उसे रोका नहीं जाएगा. भाजपा को जो करना है वह कर ले, विधायक ने कहा कि हिंदी-उर्दू बराबर है. सभी का हक होता है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने इस पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह के आरोप लगाकर राजनीतिक सुर्खियों में आना चाहती है. सरकार के शिक्षा मंत्री ने निर्देश जारी करते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. बावजूद इसके मामले को तूल दिया जा रहा है. भाजपा आपदा में अवसर खोज कर राजनीति करती है, समाज में विभेद पैदा करके ध्रुवीकरण की राजनीति चलने वाली नहीं है. झारखंड में इनके कार्यकाल को भी देखा है शिक्षा के मंदिर को चोट पहुंचाने का काम किया था. कई शिक्षा के मंदिरों को बंद कर दिया गया, ऐसे में यह लोग शिक्षा पर ज्ञान देना बंद करें.
जेएमएम ने भी भाजपा पर साधा निशाना
वहीं इस मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के गिरिडीह विधायक सुधीर सोनू ने कहा कि यह परिचालन पूर्व की सरकार से चल रही है और आरोप लगाने वाले साबित करें कि इस सरकार से ही स्कूल में छुट्टी का सिलसिला शुरू हुआ है. आरोप लगा देना बहुत आसान है, बल्कि यह प्रक्रिया भाजपा के पूर्व सरकार से ही चलाया जा रहा है और इस तरह के आरोप लगाकर राज्य में जात-पात में विवाद कराने का काम भाजपा कर रही है. सरकार को राज्य में विकास करने से रोकने को लेकर अलग-अलग हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट में बातें सामने आई है कि पूर्व सरकार से ही स्कूलों को शुक्रवार को छुट्टी दिया जाता था, और आज खुद राजनीति कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार के किशनगंज के बाद अररिया में भी सरकारी स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी, मचा बवाल
बता दें कि झारखंड में कई जिलों में स्कूल को शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही थी और रविवार को क्लास हो रहा था. स्कूल के प्रार्थना को भी बंद करा दिया गया था. जिसके बाद यह मामला उजागर होते ही झारखंड में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया. हालांकि सरकार ने इस मामले पर आदेश देते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. मगर विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को लगातार घेरने का प्रयास कर रही है.