Trending Photos
पटना: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के सिविल कोर्ट में केस दर्ज हुआ है. वकील बीके कत्याल ने उनके खिलाफ ये मामला यूपी-बिहार के वोटर्स पर दिए गए बयान पर दर्ज कराया गया है. बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारी हाई है. उस दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ ऐसा कह दिया जिसको लेकर उनको काफी विरोध झेलना पड़ रहा है. केजरीवाल ने बीजेपी पर विधानसभा चुनाव से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र नयी दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार से ‘‘फर्जी'' मतदाताओं को लाकर पंजीकृत करवाकर मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद खूब बवाल हुआ था. वहीं इस मामला में अब पटना में केस दर्ज किया गया है
केस करने वाले वकील बीके कत्याल ने बताया कि 9 जनवरी को केजरीवाल ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर टिप्पणी की थी. उन्होंने यहां के लोगों को फर्जी वोटर कहकर संबोधित किया था. इस मामले में पटना के सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है. कोर्ट ने इस मुकदमे को स्वीकार भी कर लिया है. केजरीवाल के खिलाफ ये 11वां केस है. जिसमें से 3 मामलों में उन्होंने माफी मांगी है. केजरीवाल ने जिस तरह की भाषा से बिहार और यूपी के लोगों को डिफेम किया है. बिहार और यूपी के लोगों के लिए रिमार्केबल और डिग्रेटरी स्टेटमेंट दिया है. केजरीवाल को इसके लिए नोटिस भी भेजा जाएगा.
दिल्ली के पूर्व सीएम ने बिहार और यूपी के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. वहीं, अधिवक्ता संघ के महासचिव ऋषिकेश नारायण कहा कि इस मामले में केजरीवाल को नोटिस भेजा जाएगा. केजरीवाल को अगर लगता है बिहार फर्जी है तो एक बार यहां आखर देख लें. बिहार के लोग आपको झार कर रख देंगे. उनके बयान से बिहार और यूपी के लोगों की भावनाओं को ठेंस पहुंचा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!