अवैध पत्थर खनन मामले में विधानसभा जांच कमेटी के गठन की मांग ने पकड़ी जोर, बीजेपी विधायकों ने सदन में किया हंगाम
Advertisement

अवैध पत्थर खनन मामले में विधानसभा जांच कमेटी के गठन की मांग ने पकड़ी जोर, बीजेपी विधायकों ने सदन में किया हंगाम

illegal stone mining: झारखंड में पत्थर के अवैध खनन मामले में विधानसभा जांच कमेटी के गठन की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया. भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा की साहेबगंज में 1000 करोड़ का पत्थर घोटाला और सूबे में 20000 करोड़ का घोटाला हुआ है.

अवैध पत्थर खनन मामले में विधानसभा जांच कमेटी के गठन की मांग ने पकड़ी जोर, बीजेपी विधायकों ने सदन में किया हंगाम

रांची: illegal stone mining: झारखंड में पत्थर के अवैध खनन मामले में विधानसभा जांच कमेटी के गठन की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया. भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा की साहेबगंज में 1000 करोड़ का पत्थर घोटाला और सूबे में 20000 करोड़ का घोटाला हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक का उग्रवादियों से भी तार जुड़ा हुआ है. इस पूरे मामले की एनआईए जांच होनी चाहिए और अगर आप ये नहीं कर सकते तो कम से कम विधानसभा की जांच कमेटी का गठन होना चाहिए.

जांच कमेटी के गठन की मांग ने पकड़ी जोर

वहीं मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सूबे में अवैध खनन का मामला पुराना है. ये पहले से चला आ रहा है. पिछली सरकार (रघुवर सरकार) में 1110 छापे और हमारी सरकार में अभी तक 3692 छापे मारे गए हैं. यानी हमारी सरकार में तीन गुणा छापा. वहीं बात राजस्व की करे तो खनन के क्षेत्र में हमारी सरकार में सबसे ज्यादा राजस्व संग्रहण हुआ. सिर्फ तीन साल के आंकड़े अगर आप देखे तो भाजपा सरकार और हेमंत सरकार में आपको अंतर साफ नजर आ जाएगा.

बीजेपी विधायकों ने सदन में किया हंगाम

वहीं भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि अवैध खनन के मामले में विधानसभा की कमेटी का गठन कर दिया जाए. वहीं सरयू राय ने कहा की एनजीटी के आदेश में झारखंड में अवैध खनन पर चिंता जाहिर की गई है .वहीं विरंची नारायण ने कहा की 100 करोड़ के अवैध पत्थर का ट्रांसपोर्टेशन रेलवे के द्वारा किया गया. लेकिन खनन अधिकारी के खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई की गई?

 इनपुट-मनीष मेहता

 ये भी पढ़ें- झारखंड के इस गांव में पानी के लिए हाहाकार, नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर हुए लोग

Trending news