US-PAK की नागरिकता प्राप्त महिला किशनगंज से गिरफ्तार, 11 माह की सजा काट आई थी बाहर
Advertisement

US-PAK की नागरिकता प्राप्त महिला किशनगंज से गिरफ्तार, 11 माह की सजा काट आई थी बाहर

एसएसबी के जवानों ने पाकिस्तानी महिला को गलगलिया पुलिस के हवाले कर दिया. गलगलिया पुलिस द्वारा पाकिस्तानी महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किया जा रहा है.

US-PAK की नागरिकता प्राप्त महिला किशनगंज से गिरफ्तार, 11 माह की सजा काट आई थी बाहर

किशनगंज: किशनगंज जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र के भात गांव स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal Border) पर एसएसबी के 41 वीं बटालियन के जवान और किशनगंज पुलिस के द्वारा साझा ऑपरेशन किया गया. इस दौरान भारत सीमा से नेपाल जा रही एक संदिग्ध पाकिस्तानी महिला को धरदबोचा गया. 

एसएसबी के जवानों ने पाकिस्तानी महिला को गलगलिया पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, गलगलिया पुलिस द्वारा पाकिस्तानी महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किया जा रहा है.

वहीं, किशनगंज एसपी डॉ इमानुल हक मेगनु ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि महिला पहले पाकिस्तानी थी अब यूएस की नागरिकता (USA Citizenship) हासिल कर चुकी है. महिला की वीजा की समय सीमा खत्म होने से उसे पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि फरीदा मालिक नामक ये महिला पूर्व में भी उत्तराखंड में गिरफ्तार हुई थी जो ग्यारह महीने वहां के जेल में थी.

एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी कोलकाता स्थित यूएस दूतावास एवं अन्य स्थानों पर सूचना भेजी गयी है. एसपी ने कहा कि महिला से पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद ही मामले की खुलासा हो पायेगा.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics Live Updates: 'जदयू पर मंत्री श्रवण कुमार बोले- 'न टूट न विलय, BJP को लाएंगे जमीन पर'

(इनपुट-अमित)

Trending news