Waqf Board Amendment Bill 2024: अपनी पार्टी जेडीयू का पक्ष रखते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि कानून से बना कोई भी संस्था अगर निरंकुश होगा तो उसमें पारदर्शिता लाने के लिए सरकार को कानून बनाने का हक है.
Trending Photos
Lalan Singh On Waqf Board Amendment Bill 2024: केंद्र की मोदी सरकार ने आज (गुरुवार, 08 अगस्त) संसद में वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन बिल पेश कर दिया है. सदन में इस बिल पर चर्चा जारी है. बिहार में मुस्लिम बिरादरी का एक बड़ा वर्ग सीएम नीतीश कुमार को सपोर्ट करता है. ऐसे में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू इस बिल पर क्या सोचती है, ये हर कोई जानना चाहता है. इस बीच जेडीयू की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने इस बिल का समर्थन किया है. ललन सिंह ने अपनी पार्टी का स्टैंड साफ करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड बिल कहां से मुस्लिम विरोधी है? इसे पारदर्शिता के लिए लाया जा रहा है.
कांग्रेसी सांसदों की दलीलें सुनकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह काफी नाराज हुए. अपने क्रम में विपक्ष को लताड़ते हुए ललन सिंह ने कहा कि कई माननीय सदस्यों की बात सुनने से ऐसा लग रहा है जैसे यह जो संशोधन लाया गया वक्फ बोर्ड के कानून में ये मुसलमान विरोधी है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल अल्पसंख्यकों की बात कर रहे हैं. इस देश में हजारों सिखों को मारने का काम किसने किया. सब जानते हैं कि ये कांग्रेस ने किया है. सड़कों पर घूम-घूमकर सिखों की हत्या की थी. इस बिल के जरिए पारदर्शिता आएगी. यही मेरा सबसे आग्रह है.
ये भी पढ़ें- RJD ने CM नीतीश कुमार को दिया महागठबंधन में आने का ऑफर, चढ़ गया सियासी पारा
ललन सिंह ने कहा कि यहां उदाहरण दिया जा रहा है मंदिर और गुरुद्वारा प्रबंधक का, मंदिर और संस्था में अंतर आपको समझ नहीं आता है तो ये कौन सा तर्क है. ये लोग तुलना मंदिर से कर रहे हैं. कहां से ये मुसलमान विरोधी है? उन्होंने आगे कहा कि कोई धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं हो रहा है. यह लोग भ्रम फैलाना चाहते हैं. आपकी मस्जिद को छेड़छाड़ करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. यह एक कानून से बना हुआ संस्था है, उस संस्था को पारदर्शी बनाने के लिए कानून लाया जा रहा है. पारदर्शिता होनी चाहिए.