Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बड़ा ही विवादित बयान दिया है. उन्होंने राजद पार्टी को अपराधियों का अड्डा बताते हुए सभी का एनकाउंटर करने की बात कही है.
Trending Photos
Minister Neeraj Kumar Bablu Controversial Statement: बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू के एक बयान से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए राजद के लिए बड़ा ही विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजद में अपराधियों का जमावड़ा है, सवाल वो नहीं कौन उठाएंगे. सारा अपराधी राजद से जुड़ा हुआ है. एक-एक का एनकाउंटर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजद के लोग अपराध के बारे में क्या बात करेंगे. बिहार में ज्यादातर अपराधी किसी न किसी रूप में राजद से ही जुड़े हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि सारे अपराधियों का एक-एक कर एनकाउंटर कर देना चाहिए.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते रहते हैं. वे अक्सर बड़ी घटनाओं को लेकर क्राइम बुलेटिन जारी कर डबल इंजन की सरकार पर हमला करते रहते हैं. इसी को लेकर बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पलटवार किया है. मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि लालू यादव अब सिमटते जा रहे हैं. इनका जनाधार पूरी तरह खत्म होते जा रहा है. 2025 में इनका (आरजेडी) सफाया तय है.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर अगले समाप्त कर सकते हैं अपना अनशन, जानें क्या होगा अगला प्लान?
नीरज कुमार बबलू पहले भी इस तरह के बयान दे चुके हैं. इसके पहले भी वे कह चुके हैं कि अपराधियों का एनकाउंटर होगा, अपराधियों का सफाया होगा तभी बिहार में और बेहतर लॉ एंड ऑर्डर होगा. उन्होंने यूपी की तर्ज पर बिहार में भी अपराधियों का एनकाउंटर करने की मांग भी की थी. उन्होंने कहा था कि बिहार में अपराधियों का एनकाउंटर और बुलडोजर की कार्रवाई यूपी के तर्ज पर होना जरूरी हो गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!