Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2602066
photoDetails0hindi

Bihar Weather Today: 18 जनवरी बिहारवालों पर पड़ेगी भारी! इन 17 जिलों में अलर्ट

Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर लगातार जारी है. लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का कहर पड़ रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान क्षेत्र के वैज्ञानिकों ने एक बार फिर राज्य में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 जनवरी से एक बार फिर बिहार में भीषण ठंड का कहर देखने को मिल सकता है. 18 जनवरी से बिहार में कनकनी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने आज बिहार के 17 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और वैशाली में घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है. घने कोहरे से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. 

तीन दिनों तक राज्य में नहीं होगा कोई खास बदलाव

1/8
तीन दिनों तक राज्य में नहीं होगा कोई खास बदलाव

बिहार के शेष 21 जिलों में मौसम साफ और सामान्य बना रहेगा, इसके साथ ही इन इलाकों में ठंड से थोड़ी राहत भी लोगों को मिल सकती है. अगले तीन दिनों तक राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. तीन दिनों के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है, इससे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. 

 

शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त

2/8
शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त

मधुबनी में चल रहे शीतलहर की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त, हो गया है. डीएम ने जिले में कड़ाके की ठंढ की वजह से 16 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिया है. डीएम ने 8 वी वर्ग तक के सभी स्कूल को बढ़ते ठंड की स्थिति को देखते हुए बंद कर दिया है. 

 

मधुबनी में ठंढ का खासा दिख रहा असर

3/8
मधुबनी में ठंढ का खासा दिख रहा असर

मधुबनी में ठंढ का खासा असर देखा जा रहा है. हवा और कुहासे की वजह से कनकनी बढ़ गई है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मधुबनी का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज की गई है. चल रहे शीतलहर के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं, वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कुहासे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, वाहन चालक दिन में भी लाइट जलाकर वाहन चला रहे हैं.

 

ठंड से लेट हो रही ट्रेनें

4/8
ठंड से लेट हो रही ट्रेनें

ठंड से स्टेशन पर यात्री परेशान दिख रहे हैं, कई ट्रेनें विलंब से चल रही है. बिहार में कई दिनों से पर रहे कड़ाके की ठंढ की वजह से डीएम ने स्कूल को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है. आंगनबाड़ी केंद्र, प्ले स्कूल और आठवीं क्लास तक के स्कूल को बंद कर दिया गया है.

 

जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर रहे लोग

5/8
जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर रहे लोग

सीनियर क्लास के स्कूलों में समय परिवर्तन किया गया है. वहीं, कड़ाके की ठंढ को लेकर कुछ समाजसेवी आगे आए हैं और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर रहे हैं. नारायण चैरिटी के चेयरमैन संजय झा द्वारा राजनगर के सिंगियोन गांव में सैकड़ों लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है.

 

कंबल पाकर राहत महसूस कर रहे लोग

6/8
कंबल पाकर राहत महसूस कर रहे लोग

ठंढ से पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि कहीं से कुछ भी सहायता नहीं मिली, किसी तरह ठंड का समय काट रहे थे. ऐसे में एक कंबल पाकर राहत महसूस कर रहे हैं. मकर संक्रांति के दिन से शीतलहर की वजह से कनकनी काफी बढ़ गई है. 

अलाव का सहारा ले रहे लोग

7/8
अलाव का सहारा ले रहे लोग

राज्य में कई दिनों से लगातार पछुआ हवा, कोहरे से कड़ाके की ठंड और शीतलहर में कोई कमी नहीं दिख रही है. बढ़ते ठंड की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहरी क्षेत्र में अलाव का प्रबंध कहीं-कहीं देखने को मिल रहा है. अलाव के नाम पर नगर परिषद क्षेत्र में सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. हालांकि, सूर्य निकलने के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलती है. 

 

पछुआ हवा चलने से बढ़ी ठंड

8/8
पछुआ हवा चलने से बढ़ी ठंड

ग्रामीण इलाकों में गरीब लोग खुद जुगाड़ से अलाव का सहारा ले रहे हैं. बांका जिले के लगभग सभी प्रखंड क्षेत्र में पछुआ हवा चलने से बढ़ी कड़ाके की ठंड से आम लोग परेशान हैं. बढ़ते ठंड के कारण ठिठुरन और शीतलहर से आम जन जीवन काफी प्रभावित है. किसान मजदूरों को मजबूरन रोजी रोजगार के लिए कड़ाके की ठंड में घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. (इनपुट - शिवम कुमार, बिरेंद्र कुमार सिन्हा, बिंदु भूषण)