Bihar Politics: लालू-राबड़ी से पीछा छुड़ाना चाहते हैं तेजस्वी यादव! RJD के पोस्टर में नहीं दी जगह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2601826

Bihar Politics: लालू-राबड़ी से पीछा छुड़ाना चाहते हैं तेजस्वी यादव! RJD के पोस्टर में नहीं दी जगह

RJD New Poster: राजद के नए पोस्टर में तेजस्वी यादव की काफी बड़ी तस्वीर भी छपी है, लेकिन लालू यादव और राबड़ी यादव की तस्वीर गायब है. इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है.

राजद पोस्टर

RJD New Poster: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी मौसम में प्रदेश के चौक-चौराहे नेताओं के पोस्टरों से सजाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजद प्रदेश कार्यालय पर एक नया पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की ओर से किए गए वादों को दिखाया गया है. पोस्टर में तेजस्वी यादव की काफी बड़ी तस्वीर भी छपी है, लेकिन लालू यादव और राबड़ी यादव की तस्वीर गायब है. यह पोस्टर किसी नेता ने नहीं, बल्कि राजद की तरफ से ही लगाया गया है. इस कारण से इस पोस्टर को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है.

इसको लेकर बीजेपी और जेडीयू ने राजद पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने लालू-राबड़ी को रिटायर कर दिया है. लालू यादव अपनी नालायक पीढ़ी के चलते पार्टी खत्म होते देख रहे हैं. वहीं जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि पहले लालू यादव ने राजद को पारिवारिक पार्टी बनाया था और अब पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव की फोटो से लगने लगा है कि वो एक कदम आगे बढ़ कर राजद को व्यक्ति विशेष की पार्टी बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- 'RJD अपराधियों का अड्डा, एक-एक का एनकाउंटर हो...' नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान

सियासी जानकारों का कहना है कि लालू यादव-राबड़ी देवी के 15 साल के शासनकाल को जंगलराज के तौर पर जाना जाता है और बिहार के लोग उसे आजतक भूल नहीं सके हैं. खुद राजद भी यह बात जानती है. तभी तो 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के समय भी राजद ने तेजस्वी को चेहरा रखते हुए लालू यादव-राबड़ी देवी को पोस्टरों से हटा दिया था. इसका पार्टी पर सकारात्मक असर हुआ था और पार्टी को 75 सीटों पर जीत मिली थी. राजद ने एक बार फिर से लालू-राबड़ी की तस्वीर हटाकर तेजस्वी यादव को प्रमोट किया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news