Bihar Politics: चिराग पासवान के दही चूड़ा भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निमंत्रित किया था और खुद ही वहां से गायब थे. जेडीयू नेताओं ने इसे मुख्यमंत्री का अपमान माना है और इस घटना से नाराज हो गए हैं.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में मकर संक्रांति के अवसर पर नेताओं की ओर से दिए जाने वाले दही-चूड़ा भोज पर सियासत अक्सर गरम हो जाती है. दही-चूड़ा की पॉलिटिक्स शतरंज के किसी चाल से कम नहीं है. इस कार्यक्रम के जरिए सालों पुराने गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं तो कई बार नाराजगी भी सामने आ जाती है. यह परंपरा इस बार भी टूटने नहीं पाई है. कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री और लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान के दही चूड़ा भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हो गए हैं. दरअसल, चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निमंत्रित किया था, लेकिन जब नीतीश कुमार लोजपा कार्यालय पहुंचे तो चिराग वहां नहीं थे. इसके बाद मुख्यमंत्री भी दही चूड़ा खाए बिना ही वापस लौट गए थे.
सूत्रों के अनुसार, जेडीयू नेताओं ने इसे मुख्यमंत्री का अपमान माना है और इस घटना से नाराज हो गए हैं. वहीं चिराग ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आने की जब सूचना मिली, उस वक्त मैं पूजा पर बैठा हुआ था, तुरंत आना संभव नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री जी आए यह बहुत बड़ी बात है. उन्होंने आकर अपनी शुभकामनाएं दीं. यह हमारे लिए मेरी पार्टी के लिए हमारे तमाम कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की व्यस्तता का हम सम्मान करते हैं.
ये भी पढ़ें- लालू-राबड़ी से पीछा छुड़ाना चाहते हैं तेजस्वी यादव! RJD के पोस्टर में नहीं दी जगह
हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से बात करने के लिए दिनभर सीएम हाउस में फोन लगाया, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनसे बात नहीं की. बता दें कि लोजपा-रामविलास को नीतीश कुमार की मेहरबानी से पटना में ऑफिस के लिए सरकारी बंगला मिला है. इस बंगले में पहले पशुपति कुमार पारस की पार्टी चलती थी. नीतीश सरकार ने पारस से बंगला खाली करा कर उसे चिराग पासवान को सौंपा था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!