Prashant Kishor: प्रशांत किशोर अगले 2 दिन में समाप्त कर सकते हैं अपना अनशन, जानें क्या होगा अगला प्लान?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2601654

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर अगले 2 दिन में समाप्त कर सकते हैं अपना अनशन, जानें क्या होगा अगला प्लान?

Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी आमरण अनशन नहीं छोड़ा था. डॉक्टर उन्हें दवाओं के माध्यम से एनर्जी दे रहे थे. अब जन सुराज ने पीके के अनशन को लेकर बड़ी जानकारी दी है.

प्रशांत किशोर

Prashant Kishor Hunger Strike: बीपीएससी (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का समर्थन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जल्द ही अपना आमरण अनशन तोड़ सकते हैं. पीके अगले 48 घंटे में अपना आमरण अनशन तोड़ सकते हैं. जन सुराज की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. बता दें कि प्रशांत किशोर पिछली 2 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे हैं.

बता दें कि हाल में हुए 70th BPSC PT को रद्द करने की मांग लेकर पटना में धरना पर बैठे अभ्यर्थियों के समर्थन में जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर भी आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने पटना के गांधी मैदान में अनशन की शुरूआत की थी. 6 जनवरी को पुलिस ने गांधी मैदान खाली कराते हुए प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया था. उसी दिन शाम को उनको जमानत मिल गई थी. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में BPSC मामले में सुनवाई आज, जन सुराज ने लगाई थी याचिका

दूसरी ओर प्रशांत किशोर को एक और राहत मिली है. पटना के मरीन ड्राइव के किनारे एलसीटी घाट के पास जन सुराज पार्टी की ओर से लगाए जाने वाले कैंप की अनुमति पटना डीएम की तरफ से मिल गई है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से एक बड़ी शर्त भी रख दी गई है. कहा गया है कि किसी भी हाल में विधि-व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिए. प्रशासन ने कहा कि अगर विधि-व्यवस्था खराब हुई तो कार्रवाई की जाएगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news