भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन आज भी सिनेमा में एक बड़ा नाम हैं. एक्टर (Ravi Kishan) ने अपनी गायकी और एक्शन से भरपूर फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है. सिर्फ भोजपुरी ही नहीं, रवि किशन ने बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का परचम लहराया है.
सुपरस्टार रवि किशन (Bhojpuri industry superstar Ravi Kishan) ने लोगों के बीच ऐसी छवि बनाई कि आज भी लोग उन्हें सिनेमा हॉल में देखने के लिए उत्साहित रहते हैं. ऐसे में एक्टर (Ravi Kishan) का एक पुराना भोजपुरी गाना इन दिनों फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
इस गाने (Saiyan Dekhi Na Aise Nazar Se) में रवि किशन (Ravi Kishan) खूबसूरत एक्ट्रेस अंजना सिंह (Ravi Kishan) के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. उनकी (Anjana Singh and Ravi Kishan) केमिस्ट्री और रोमांस दोनों ने ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) सइयां देखी ना ऐसे नजर से (Saiyan Dekhi Na Aise Nazar Se) को मशहूर सिंगर कल्पना और आलोक कुमार ने मिलकर अपनी आवाज में गाया है. इस गाने के लिरिक्स एस कुमार ने लिखे हैं. वहीं, एस. कुमार ने इस गाने (Saiyan Dekhi Na Aise Nazar Se) में म्यूजिक भी दिया है. गाने के बोल और सीन सभी को दीवाना बना देते हैं.
देर रात बारिश में सफेद साड़ी पहने अंजना सिंह (Anjana Singh) अपनी खूबसूरत अदाओं से रवि किशन (Ravi Kishan) को दीवाना बना रही हैं. एक्टर (Ravi Kishan) भी उनकी (Anjana Singh) अदाओं पर फिदा हो जाते हैं. दोनों (Anjana Singh and Ravi Kishan) की केमिस्ट्री सभी को पसंद आ रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़