Bihar News: तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे लालू यादव, तेजस्वी की शादी की सालगिरह पर जाने का है कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1999706

Bihar News: तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे लालू यादव, तेजस्वी की शादी की सालगिरह पर जाने का है कार्यक्रम

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह के मौके पर लालू परिवार तिरुपति बाला जी के दर्शन करने को जाएंगे. आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना का उनका कार्यक्रम है.

फाइल फोटो

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह के मौके पर लालू परिवार तिरुपति बाला जी के दर्शन करने को जाएंगे. आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना का उनका कार्यक्रम है. इसके लिए 9 दिसंबर को पूरा परिवार तिरुपति बालाजी की यात्रा पर होंगे. 

ऐसे में जहां एक तरफ पूरे देश में सनातन धर्म को लेकर बहस जारी है ऐसे में लालू परिवार के तिरुपति बाला जी के दौरे के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. 9 दिसंबर को ही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह है. इस मौके पर पूरे परिवार का बालाजी के दर्शन करने का प्रोग्राम तय हुआ है. 

ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! आपका बच्चा भी तो रोज 4 घंटे से ज्यादा स्मार्टफोन नहीं कर रहा इस्तेमाल

ऐसे में लालू परिवार तेजस्वी यादव और लालू सहित शुक्रवार को पटना से विशेष विमान से तिरुपति बालाजी के लिए रवाना होंगे. वहीं 9 दिसंबर को वहां पहुंचकर पूरा परिवार तिरुपति बालाजी में पूजा अर्चना करेंगे. लालू यादव इन दिनों मंदर का दर्शन क्रमवार कर रहे हैं. इधर उन्होंने झारखंड और महाराष्ट्र में भी मंदिर के दर्शन किए थे. ने लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद जब वह स्वस्थ हुए तो उसके बाद उन्होंने बाबा धाम में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन किए थे. वहीं मुंबई में हो रही INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर मत्था टेका था.  

ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले लाल परिवार का यह तिरुपति दौरा सियासी गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि लालू परिवार का यह दौरा पूर्णत: निजी है. लेकिन, इसके कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं. विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के नेता जहां लगातार सनातन विरोधी बयान दे रहे हैं और भाजपा इन सनातन विरोधी बयान को विधानसभा चुनाव में भुनाती नजर आ रही है ऐसे में लालू परिवार का यह आध्यात्मिक दौरा बिहार की सियासत को गर्मा सकता है. 

Trending news