Bihar Politics: लालू यादव के 'आंख सेंकने' वाले बयान पर अशोक चौधरी बोले- 7 बेटियों का पिता ऐसा कैसे कह सकता है?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2552721

Bihar Politics: लालू यादव के 'आंख सेंकने' वाले बयान पर अशोक चौधरी बोले- 7 बेटियों का पिता ऐसा कैसे कह सकता है?

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा पर राजद प्रमुख लालू यादव की विवादित टिप्पणी से राजनीति गरमा गई है. बीजेपी और जेडीयू ने लालू यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

लालू यादव

Lalu Yadav Controversial Statement: राजद सुप्रीमो लालू यादव के एक और बयान पर सियासी बवाल छिड़ गया है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' पर "आंख सेंकने" वाला बयान देकर लालू यादव ने सर्दी में भी सियासी गर्मी पैदा कर दी है. राजद अध्यक्ष के बयान पर अब जेडीयू और बीजेपी ने मोर्चा खोल लिया है. इस पर जेडीयू के दिग्गज नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ऐसे बयान से राजद की मानसिकता का पता चलता है. सात बेटियों का पिता और बिहार को महिला मुख्यमंत्री देने वाला व्यक्ति ऐसे बयान कैसे दे सकता है. यह दिखाता है कि नीतीश कुमार के प्रति उनके मन में कितनी ईर्ष्या और द्वेष की भावना है और आधी आबादी को लेकर उनकी क्या सोच है.

वहीं लालू यादव द्वारा इंडिया ब्लॉक के नेतृत्वकर्ता के रूप में ममता बनर्जी के समर्थन को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि वह कभी भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रति समर्पित नहीं रहे हैं. वह हमेशा बिहार में उसका एक टूल की तरह उपयोग करना चाहते हैं. वह कांग्रेस को लेकर ईमानदार नहीं हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि हमने बार-बार कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से कहा था कि लालू कांग्रेस के साथ ईमानदार नहीं हैं. साल 2015 में जब हम गठबंधन में चुनाव लड़ रहे थे, तो नीतीश कुमार जैसे नेता ने कांग्रेस को 41 सीटें दिलाई थीं. लालू 16 सीटें देने की बात करते थे. कांग्रेस को लेकर वह ऐसे भाव रखते थे.

ये भी पढ़ें- 4105 दिन पहले राहुल गांधी ने जो किया था, लालू प्रसाद यादव ले रहे उसका बदला!

उधर लालू यादव के "आंख सेंकने" वाले बयान पर बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी हमला किया है. नित्यानंद राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर लालू प्रसाद यादव के आपत्तिजनक बयान से यह साफ होता है कि राष्ट्रीय जनता दल और उसके नेता महिलाओं के प्रति कितनी तुच्छ सोच रखते हैं. केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि यह सिर्फ एक बयान नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान पर गहरी चोट है. लालू यादव जी का बयान, लालू यादव और राजद ही नहीं बल्कि इंडी गठबंधन का महिलाओं के प्रति कुंठित सोच का परिचायक है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news