Bihar Politics: बिहार में कांग्रेस पार्टी लालू यादव से पूछे बिना अपना प्रदेश अध्यक्ष तक नहीं बदलती है, जबकि लालू यादव तो राहुल गांधी की काबिलियत पर ही सवाल उठाते दिख रहे हैं.
Trending Photos
Bihar Politics: 'तुम इतने पास आए कि दूर हो गए, इतना हंसाया कि रोने को मजबूर हो गए...' बिहार के सियासी गलियारों में यह शायरी कांग्रेस पार्टी पर सटीक बैठ रही है. दरअसल, राजद अध्यक्ष लालू यादव इतनी बेरुखी दिखाएंगे, ये कांग्रेस पार्टी ने सोचा भी नहीं होगा. कांग्रेसियों को भरोसा नहीं हो रहा है कि लालू यादव कैसे उनके नेता राहुल गांधी को हसीन ख्वाब दिखाकर उन्हें चकनाचूर कर सकते हैं. गांधी परिवार ने लालू यादव से तो ये उम्मीद नहीं थी. दरअसल, पहले तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी को 'इंडिया' ब्लॉक का नेता बनने पर सहमति दी तो अब लालू यादव ने भी इस पर मुहर लगा दी है. कांग्रेस और गांधी परिवार के साथ लालू यादव के जैसे रिश्ते रहे हैं, उन्हें देखते हुए यह बात बड़ी हैरतअंगेज लग रही है.
बिहार में कांग्रेस पार्टी लालू यादव से पूछे बिना अपना प्रदेश अध्यक्ष तक नहीं बदलती है. लालू यादव से नजदीकी के कारण ही कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह पर कोई गाज नहीं गिरी. कांग्रेस में आने से पहले अखिलेश प्रसाद लालू यादव के ही सिपाही हुआ करते थे. सूत्रों के अनुसार, लालू प्रसाद यादव नहीं चाहते कि कांग्रेस से कोई भी अध्यक्ष, पिछड़ी जाति, दलित और मुस्लिम से बने. कांग्रेस नेतृत्व की मजबूरी के कारण अखिलेश प्रसाद की कुर्सी सलामत है.
ये भी पढ़ें- 4105 दिन पहले राहुल गांधी ने जो किया था, लालू प्रसाद यादव ले रहे उसका बदला!
इतना ही नहीं लालू यादव के कारण ही कांग्रेस पार्टी आजतक पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को अपना सांसद नहीं बता सकती है. लालू यादव ने पूर्णिया में पप्पू यादव की राह में काफी रोड़े अटकाए थे. सबसे पहले तो राजद अध्यक्ष ने उनको महागठबंधन में शामिल नहीं किया. इस पर पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया और अपने लिए पूर्णिया सीट मांगी. लेकिन राजद अध्यक्ष ने कांग्रेस को सीट ही नहीं दी. इसके कारण पप्पू यादव को निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा और उन्होंने जीत हासिल की. गांधी परिवार अभी तक पप्पू यादव को अपने पास नहीं बिठा सका है. वहीं दूसरी ओर लालू यादव खुद राहुल गांधी को भी नहीं छोड़ रहे हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!