Bihar Politics: क्या सीएम नीतीश को नीचा दिखाना चाहते थे चिराग पासवान या कोई और थी बात?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2602153

Bihar Politics: क्या सीएम नीतीश को नीचा दिखाना चाहते थे चिराग पासवान या कोई और थी बात?

Bihar Politics: मकर संक्रांति पर चिराग पासवान के दही चूड़ा भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जो व्यवहार हुआ, उस पर सियासत गरमा गई है. सूत्रों के मुताबिक, इस घटना से जेडीयू नेता नाराज हो गए हैं.

चिराग पासवान

Bihar Politics: जरा विचार कीजिए कि आप पूजा कर रहे हों और आपके घर पर गांव का प्रधान आ जाए, तब आप क्या करेंगे? 'अतिथि देवो भवः' के सिद्धांत के अनुसार अतिथि यानी मेहमान का स्वागत-सत्कार करना ही सबसे बड़ी पूजा होती है. इस सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए अतिथि का सत्कार किया जाएगा. स्वागत-सत्कार में देरी होने पर सम्मानित व्यक्ति नाराज ना हो जाए, इसका डर भी दिल में जरूर आएगा. ऐसी ही कुछ स्थिति केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के सामने आ गई थी, तो उन्होंने बड़ी चूक कर दी.

दरअसल, चिराग पासवान ने मकर संक्रांति के अवसर पर लोजपा कार्यालय में दही-चूड़ा भोज का आयोजन रखा था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी निमंत्रित थे. निमंत्रण पर मुख्यमंत्री पहुंचे तो चिराग खुद वहां नहीं थे. इसके बाद मुख्यमंत्री भी दही चूड़ा खाए बिना ही वापस लौट गए थे. निमंत्रण देकर भी सम्मान ना करने को लेकर सियासी गलियारों में नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पुरानी दुश्मनी हाईलाइट हो गई है. चिराग ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री आए थे, उस वक्त वह पूजा कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- लालू-राबड़ी से पीछा छुड़ाना चाहते हैं तेजस्वी यादव! RJD के पोस्टर में नहीं दी जगह

सूत्रों के अनुसार, जेडीयू नेताओं ने इसे मुख्यमंत्री का अपमान माना है और इस घटना से नाराज हो गए हैं. इस घटना के बाद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से बात करने के लिए दिनभर सीएम हाउस में फोन लगाया, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनसे बात नहीं की. वहीं चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री के आने की जब सूचना मिली, उस वक्त मैं पूजा पर बैठा हुआ था, तुरंत आना संभव नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री जी आए यह बहुत बड़ी बात है. उन्होंने आकर अपनी शुभकामनाएं दीं. यह हमारे लिए मेरी पार्टी के लिए हमारे तमाम कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी बात है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news