बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने 2024 में स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के 305 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 17 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित पद हैं, जिसमें महिलाओं के लिए 102 पद आरक्षित हैं.
Trending Photos
Bihar Police Steno ASI Recruitment Last Date: अगर आप भी बिहार पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (स्टेनो) बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ा मौका है. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने स्टेनो एएसआई के 305 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसकी आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025 है, इसलिए यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं तो तुरंत आवेदन करें.
इस भर्ती में कुल 305 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित पद भी हैं. सामान्य (अनारक्षित) के लिए 121, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 37, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 6, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए 59, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए 37, पिछड़ा वर्ग महिला (बीसीडब्ल्यू) के लिए 14 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 31 पद आरक्षित हैं. इसके अलावा, कुल 102 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
Eligibility Criteria:
Educational Qualification: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवार के पास कंप्यूटर संचालन में डिप्लोमा होना चाहिए.
Age Limit: उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी.
Application Fee:
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
- एससी/एसटी/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा.
Selection Process:
चयन प्रक्रिया में दो प्रमुख चरण होंगे: पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी, फिर उनका स्किल टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और चुने गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.
Salary:
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक का वेतन मिलेगा.
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (https://bpssc.bihar.gov.in) पर जा सकते हैं. जल्द ही आवेदन करें, क्योंकि समय तेजी से खत्म हो रहा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!