Jharkhand Weather Today's Update: झारखंड में ठंड का कहर लगातार जारी है. लोगों को बढ़ती कंपकपाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में बढ़ते ठंड के साथ आज कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज राज्य का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के ऊपर और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
धनबाद के कोयलांचल में घने कोहरे ने आज सुबह से ही जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. घना कोहरा रहने की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
धनबाद के बरवाअड्डा एनएच-19 पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई है. जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लग गई है और भारी वाहन भी सड़क पर घना कोहरा रहने की वजह से रेंगने को मजबूर हैं.
सड़क पर गुजरते वाहन अपनी पार्किंग लाइट जलाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. वहीं, कोहरे के कारण न केवल वाहन चालकों की परेशानी बढ़ी है, बल्कि आम लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है.
बढ़ते ठंड और कोहरे के मार के बीच ऑफिस, स्कूल और अन्य कार्यस्थलों पर समय पर पहुंचना लोगों के लिए चुनौती बन गया है. खासकर सुबह के समय लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे उनकी दिनचर्या बाधित हो रही है.
बोकारो में आज कुहासा का काफी असर देखा जा रहा है, सुबह से ही आसमान में कुहासा छाया हुआ है. धूप भी नहीं निकली है, जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते ठंड काफी बढ़ गई है. कुहासा के चलते खेतों में लगे सब्जियों पर भी इसका असर देखा जा रहा है. (इनपुट - नितेश कुमार मिश्रा, मृत्युंजय मिश्रा)
ट्रेन्डिंग फोटोज़