CM नीतीश ने बिहार विधानसभा अतिथिशाला का किया उद्घाटन, डबल इंजन का दिखा विकास : विजय सिन्हा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2602211

CM नीतीश ने बिहार विधानसभा अतिथिशाला का किया उद्घाटन, डबल इंजन का दिखा विकास : विजय सिन्हा

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में अतिथिशाला का उद्घाटन किया है. इस मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री समेत विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और कई मंत्री अधिकारी मौजूद रहें. 

CM नीतीश ने बिहार विधानसभा अतिथिशाला का किया उद्घाटन, डबल इंजन का दिखा विकास : विजय सिन्हा

Bihar Politics: पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में अतिथिशाला का उद्घाटन किया. इस मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि आकर्षक एवं खूबसूरत दिख रहे भवन निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित विधानसभा अतिथिशाला भवन में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस अतिथिशाला का लाभ सभी विधायकों और विधान पार्षदों को मिलेगा. इन लोगों को जो परेशानी होती थी, उसका निदान भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा के शताब्दी वर्ष पर आज के शुभ दिन से इसकी शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करकमलों से शिलान्यास किया गया था, आज मुख्यमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया गया. उन्होंने आगे कहा कि सबका साथ, सबका विकास हमारी डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है और सरकार इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: 18 जनवरी बिहारवालों पर पड़ेगी भारी! इन 17 जिलों में अलर्ट

इधर, मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा में एक अतिथिशाला की आवश्यकता बहुत दिनों से महसूस की जा रही थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के अध्यक्ष की पहल पर इसे बनवा भी दिया है. यह अच्छी बात है.

बिहार में 20 और 21 जनवरी को अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. विधानसभा परिसर में इस आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है. इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. 

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Today: झारखंड में नॉन स्टॉप ठंड! कोहरे का कहर बनी लोगों की टेंशन

इसी क्रम में विधानसभा में अतिथिशाला का उद्घाटन किया गया है. इस सम्मेलन में पूरे देश के पीठासीन पदाधिकारी, 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, छह विधानसभा परिषद के सभापति और केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर सहित 264 अतिथि शामिल होंगे.

इनपुट - आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news