जहरीली शराब कांड पर संजय जायसवाल ने नीतीश पर कसा तंज, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1655269

जहरीली शराब कांड पर संजय जायसवाल ने नीतीश पर कसा तंज, कही ये बड़ी बात

संजय जायसवाल ने कहा कि आज से दो हजार साल पहले मिश्र में एक पड़ाव राजा हुआ करते थे. राजा के गलती व कारण मिश्र की हजारों जनता मारी गई. वही दौर आज हम बिहार में देख रहे हैं बिहार में भी नीतीश कुमार ऐसे एक राजा हो गए हैं जिनके राज्य में अचानक लोग मर जाते हैं.

जहरीली शराब कांड पर संजय जायसवाल ने नीतीश पर कसा तंज, कही ये बड़ी बात

पटना: पश्चिम चंपारण लोकसभा के सांसद और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जहरीली शराब कांड को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रविवार को आज मेरे लोकसभा क्षेत्र में सात लोगों की मौत हुई है. इन सबकी मौत का कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है.

24 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
संजय जायसवाल ने कहा कि आज से दो हजार साल पहले मिश्र में एक पड़ाव राजा हुआ करते थे. राजा के गलती व कारण मिश्र की हजारों जनता मारी गई. वही दौर आज हम बिहार में देख रहे हैं बिहार में भी नीतीश कुमार ऐसे एक राजा हो गए हैं जिनके राज्य में अचानक लोग मर जाते हैं. मेरे लोकसभा क्षेत्र में 7 लोगों की मौत हो गई है. इसको कहा जा रहा है कि देवी आपदा है जिसके कारण मौत हुई. पूर्वी चंपारण में 24 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब हत्या हुई है.

जायसवाल ने आगे कहा कि प्रशासन की ओर से धमकी दिया जा रहा है कि लाश को जला दो नहीं तो पूरे परिवार को जेल में बंद कर दिया जाएगा. एक व्यक्ति की मौत आज सुबह हॉस्पिटल में हुई है. उसके बाद भी उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. जहरीली शराब के तंत्र को प्रशासन का सहयोग हासिल है. जहरीली शराब बेचने वाले पर कार्रवाई नहीं की जा रही है और पुलिस माफिया गठजोड़ बना हुआ है. नीतीश कुमार ने एक नया अविष्कार किया है कि पुलिस माफिया गठजोड़ टाइटिज यह सारे हत्याएं हैं हत्यारों को बचाने का काम प्रशासन कर रहा है. 

अगर जहरीली शराब से मौत हुई तो क्यों छुपाया जा रहा है पुलिस प्रशासन का इतना दबाव है कि पोस्टमार्टम नहीं कराने दिया जा रहा है. जैसा आप लोग अनुसूचित जाति अति पिछड़ा के लोग हैं इनकी दिन पर यह सरकार कराना उचित नहीं समझी और मानवाधिकार आयोग और अनुसूचित जाति आयोग में हम कंप्लेन करेंगे.

इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव

ये भी पढ़िए-  Atiq Ahmad Killed: अतीक हत्याकांड पर बोले जीतन राम मांझी, कहा- 'यूपी मॉडल' से बेहतर है 'बिहार मॉडल'

Trending news