Trending Photos
Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय राज्य में समाधान यात्रा पर हैं. इसी बीच बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें समाधान यात्रा में ही कोई पूछ नहीं रहा और वह बातें देश यात्रा की कर रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्होंने साढ़े तीन सौ करोड़ का जहाज खरीद ही लिया है तो उन्हें नेपाल, श्रीलंका की यात्रा भी करनी चाहिए. CM नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद ने कहा कि 17 साल बाद भी यदि वह समाधान यात्रा पर निकले हैं तो इसका मतलब है कि वह अपना राजनीतिक समाधान चाहते हैं. वह अब अपने राजनीतिक समाधान की तलाश में हैं.
बीएसएससी अभ्यर्थियों को लेकर कही ये बात
सम्राट चौधरी ने बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के सवाल पर कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि वो इतने समय से मुख्यमंत्री हैं और उनके राज्य में बच्चों की पिटाई हो रही है. उन्होंने नीतीश कुमार के शासन के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इतने लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं. फिर भी छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बीपीएससी और बीएसएससी दोनों परीक्षाओं से जुड़ी छात्रों की समस्याओं के समाधान की बात.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ पलटी मार कर राज करना चाहते हैं. सत्ता में बने रहने के लिए वो यह सब कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना अस्तित्व खो चुके हैं अब उन्हें कुछ याद ही नहीं रहता है बिहार को ऐसे लोगों की जरूरत है जिन्हें बातें याद रहे और सरकार में ऐसे आदमी की जरूरत है जो चीजों को याद रखें और कुछ नया करे. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को कल्याण बीघा में कुटिया बनाकर रह जाना चाहिए.