मंत्री लेसी सिंह ने भाजपा सरकार के 9 साल बेमिसाल पर कसा तंज, कहीं ये बड़ी बात
Advertisement

मंत्री लेसी सिंह ने भाजपा सरकार के 9 साल बेमिसाल पर कसा तंज, कहीं ये बड़ी बात

मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि जो बेटियां देश का नाम रोशन करने के लिए लगातार संघर्ष करती है उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है और भाजपा सरकार इसी को बेमिसाल कह रही है. वहीं हरिवंश के मामले में कहा पार्टी निर्णय लेगी. 

मंत्री लेसी सिंह ने भाजपा सरकार के 9 साल बेमिसाल पर कसा तंज, कहीं ये बड़ी बात

पटना: एक और जहां भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम को पूरे देश में मना रही है सुबह ही दूसरी ओर विपक्षी पार्टी इस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. जदयू कोटे से मंत्री लेसी सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 9 साल बेमिसाल एक बड़ा सवाल है कि जिस सत्ता में बेटियों और महिलाओं को अपमानित किया जा रहा हो वह बेमिसाल कैसे हो सकता है.

मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि जो बेटियां देश का नाम रोशन करने के लिए लगातार संघर्ष करती है उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है और भाजपा सरकार इसी को बेमिसाल कह रही है. वहीं हरिवंश के मामले में कहा पार्टी निर्णय लेगी. 

वही विपक्षी एकता को लेकर कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं, वे बेदाग छवि के हैं और उनके काम को पूरे देश में चर्चा होती है वह देश के जाने-माने चेहरा भी है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह प्रधानमंत्री के दावेदार नहीं है, लेकिन उनमें इस तरह के तमाम गुण मौजूद हैं.

इनपुट - निषेद

ये भी पढ़िए-  फिटनेस के मामले में इस एक्ट्रेस का नहीं है कोई तोड़, लोगों को भी टिप्स देकर करती है जागरूक

 

Trending news