केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे. इतना ही नहीं उन्होंने महागठबंधन सरकार से एक के बाद एक सवाल दागे
Trending Photos
भागलपुरः भागलपुर के भाजपा पार्टी कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में नेताओं व कार्यकर्ताओ के साथ हिस्सा लिया. इसके बाद प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे. इतना ही नहीं उन्होंने महागठबंधन सरकार से एक के बाद एक सवाल दागे. उन्होंने कहा कि अप्राकृतिक फैसला व अप्राकृतिक संबंध लम्बा नहीं चलता है. नीतीश तेजस्वी लालू का रिश्ता अप्राकृतिक है. उस रिश्ते को नीतीश कुमार 1995 में छोड़ गए थे, जब वो चारा घोटाले के खिलाफ हमारे साथ आये थे.
16 साल में कैसे हुई इतनी संपत्ति
वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव की संपत्ति व जमीन का ब्यौरा जो उन्होंने चुनाव के समय दिखाया था उसे सामने लाया. उन्होंने कहा 6 जनवरी 2005 को एक कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी. 19 जून 2005 एक आवासीय अपार्टमेंट खरीदा गया. 2005 से 2008 तक 10 प्रॉपर्टी खरीदी गई. 2005 में उनकी उम्र 16 साल हुई तो इतनी संपत्ति 16 साल में कहां से खरीदी गई तो माननीय उपमुख्यमंत्री जी 15 -16 साल में कैसे इतनी सम्पत्ति हुई.
तेजस्वी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमेः प्रसाद
नीतीश जी सवाल पूछते थे अब छोड़के चले गए. जवाब मिल गया क्या उनको वहीं तेजस्वी यादव के के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. लालू जी चारा घोटाले मामले में 1998 में पहली बार जेल गए. उस समय देवगौड़ा साहब थे. जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब सजा हुई. फिर ये कहाँ से कहते हैं कि सीबीआई भाजपा की एजेंट है. भ्रष्टाचार किया जेल गए, भ्रष्टाचार करेंगे जेल जाएंगे.
यह भी पढ़िएः मृतक कांग्रेस नेता चंद्रमा यादव के परिवार से मिले पप्पू यादव, उठाई SIT जांच की मांग