Bihar Corona Update: बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 137 नए मरीज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1655997

Bihar Corona Update: बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 137 नए मरीज

Bihar Corona Update Today, 17 April 2023: बिहार में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. अब धीरे-धीरे भयावह रूप लेता जा रहा है. बीते दिनों में कोरोना से दो मरीज अपनी जान गवां चुके है. प्रदेश में रविवार को 137 नए संक्रमित मरीज मिले है.

Bihar Corona Update: बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 137 नए मरीज

पटनाः Bihar Corona Update Today, 17 April 2023: बिहार में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. अब धीरे-धीरे भयावह रूप लेता जा रहा है. बीते दिनों में कोरोना से दो मरीज अपनी जान गवां चुके है. प्रदेश में रविवार को 137 नए संक्रमित मरीज मिले है. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है.

बीते 24 घंटे में मिले 60 नए मरीज
राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में कोरोना के 60 नए मरीज मिले है. जिनमें दो स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 223 के पार पहुंच गई है. अभी तक सबसे ज्यादा मामले पीएमसीएच में 85 लोगों की जांच में मिले है. 

मुंगेर में रविवार को मिले 8 मरीज
वहीं मुंगेर में रविवार को कोरोना के 8 नए मरीज मिले है. अब तक 48 घंटे में कोरोना के 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 23 पहुंच चुका है. 

नवादा में शुरू हुआ वैक्सीनेशन
वहीं बढ़ते कोरोना को देखते हुए नवादा में एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. बिहार सरकार ने पुनः वैक्सीनेशन चालू करने का निर्णय लिया है. जिन जिलों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया था., उन जिलों में पुनः वैक्सीनेशन उपलब्ध कराई गई है. नवादा जिले में कौर्बी वैक्स वैक्सीन कग 500 डोज उपलब्ध कराई गई है. इसके बाद से वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 12 से 14 साल के बच्चे, जो अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिए हैं. उनके लिए सरकार द्वारा कौर्बी वैक्स वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है. सदर प्रखंड कार्यालय में जाकर टीका जरूर लगवा लें. साथ ही जो व्यक्ति कोविशिल्ड वैक्सीन का दो डोज ले लिए हैं तो उन्हें कार्वी वैक्स का बूस्टर डोज लगेगा. 

इनपुट- यशवंत सिन्हा

यह भी पढ़ें- Bihar Jharkhand Live News: मोतिहारी में जहरीली शराब से हुई 22 लोगों की मौत पर सियासत तेज, यहां जानें बिहार झारखंड की खबरें

Trending news