Katihar News: कटिहार में नाव पलटने से 3 की मौत, 10 लोग लापता, रेस्क्यू जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2607646

Katihar News: कटिहार में नाव पलटने से 3 की मौत, 10 लोग लापता, रेस्क्यू जारी

Katihar Boat Accident: स्थानीय लोगों ने अपनी साहस का परिचय देते हुए नाव हादसे में 4 लोगों को बचा लिया है. हालांकि, अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.

फाइल फोटो

Katihar Boat Accident: बिहार के कटिहार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक नाव पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिनको खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. घटना कटिहार के अमदाबाद में हुई है. बताया जा रहा है कि नाव में करीब 17 लोग सवार थे. जब नाव पलटी तो स्थानीय लोगों ने अपनी साहस का परिचय देते हुए 4 लोगों को बचा लिया. अभी भी कई लोग लापता है, जिन्हें तलाश करने के लिए प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब सुबह में सभी लोग नाव पर सवार होकर खेत खलियान की ओर फसलों की देखभाल और खेतों में मजदूरी करने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक नाव अनियंत्रित होकर गंगानदी में नाव पलट गई. कहा जा रहा है कि एक छोटी नाव, जिसे डोंगी कहा जाता है, इसमें करीब 17 लोग सवार थे. ओवरलोडिंग होने की वजह से डगमगा कर नदी में पलट गई.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में यहां 18 घंटे से लगा है भीषण जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

घटना को लेकर कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर स्थानीय थाना को भेजा गया है. जो मृतकों के शव बरामद हुए हैं उनकी शिनाख्त की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपने की कार्यवाही भी चल रही है. वहीं ऐसा ही हादसा बीते नवंबर में कटिहार के मनिहारी गंगा नदी में हुआ था जब नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए थे और नदी में नाव पलट गई थी. इस हादसे में दो लोग लापता हो गए थे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news