Hazaribagh News: दुकानों में तोड़फोड़, लोगों से मारपीट, रंगदारी वसूलने वाले दबंगों का कहर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2607473

Hazaribagh News: दुकानों में तोड़फोड़, लोगों से मारपीट, रंगदारी वसूलने वाले दबंगों का कहर

Hazaribagh Crime: रवि पांडे नामक युवक पर तोड़फोड़ करने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में दो FIR भी दर्ज कराई गई हैं.

तोड़फोड़ के निशान

Hazaribagh Crime News: झारखंड के हजारीबाग जिले में अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. अपराधियों की ओर से अब मार्केट में रंगदारी वसूलने का मामला भी सामने आया है. यहां मार्खम कॉलेज रोड स्थित दो दुकान में तोड़फोड़ की गई है. यही नहीं प्रतिष्ठा के मालिक पर हमला किया गया है. जिससे वे घायल हो गए हैं और उनका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित परिवार ने बताया कि स्थानीय रवि पांडे नामक युवक ने घटना को अंजाम दिया है. घायल पंकज गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने दुकान में आते ही लोहे के एंगल से तोड़फोड़ शुरू कर दी. जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने हमपर भी जानलेवा हमला कर दिया. स्थिति को देखते हुए जान बचाकर भागना पड़ा.

पीड़ित ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय बड़ा बाजार थाना को भी दी गई है. इलाज करवाने के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे हैं. लगभग 8 लाख का नुकसान दुकान में हो गया. प्रतिष्ठान का नाम पंचवटी स्वीट्स एंड फास्ट फूड सेंटर है. एक अन्य दुकान के संचालक सुनील कुमार ने बताया दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. वहीं पास के ही एक अन्य दुकान में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया किसकी सूचना पुलिस को दी गई है. मारपीट में बेटे का हाथ भी टूट गया और खुद भी चोटिल है. इस घटना में 2 लाख रुपया का नुकसान हो गया है. इनका अपना जूस सेंटर है. पूरी घटना में चार लोग घायल है. सभी का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- 'मुंह में ठूंस दिया कपड़ा और...', पटना में शौच के लिए जा रही नाबालिग से रेप

जानकारी के मुताबिक, दोनों दुकानदारों को लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जब इस बाबत बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू रजत से बात किया गया तो बताया कि रवि पांडे सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर संत कोलंबस कॉलेज के निकट हंगामा किया था. आक्रोश में आकर मार्खम कॉलेज स्थित दो दुकानों में तोड़फोड़ किया है. जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. इस मामले में दो एफआईआर थाने में दर्ज की जाएगी. एक सदर थाने में किया जाएगा क्योंकि संत कोलंबस कॉलेज सदर थाना क्षेत्र में आता है. दूसरा एफआईआर बड़ा बाजार थाना में दर्ज किया जाएगा. जहां दो दुकान के संचालकों के साथ मारपीट की है. जिसमें चार लोग घायल हुए हैं जिसमें 10 लाख का नुकसान हुआ है.

रिपोर्ट- यदवेंद्र मुन्नू

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news